
“श्वेता बिष्ट ने जीती चर्चित शंकरपुर सीट, बनीं बीडीसी सदस्य”
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
रामनगर: पंचायत चुनाव 2025 के सबसे चर्चित और बहुप्रतीक्षित मुकाबलों में से एक शंकरपुर शीट की सीट पर इस बार श्वेता बिष्ट ने धमाकेदार जीत दर्ज कर राजनीतिक हलकों में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है। क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) पद के लिए हुए कड़े मुकाबले में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों को निर्णायक अंतर से पराजित कर यह सीट अपने नाम की।
श्वेता बिष्ट की इस जीत को क्षेत्र में युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रतीक माना जा रहा है। चुनाव परिणाम सामने आते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और ग्राम में ढोल-नगाड़ों के साथ विजयोत्सव मनाया गया।
स्थानीय जनता का कहना है कि श्वेता बिष्ट का सरल स्वभाव, युवाओं से जुड़ाव और विकास के प्रति प्रतिबद्धता ही उनकी जीत की असली वजह बनी। महिलाओं और युवतियों ने उन्हें एक प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि यह जीत नई सोच और नई दिशा का संकेत है।
ग्रामवासियों को अब उनसे उम्मीद है कि वे क्षेत्र के विकास कार्यों, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कदम उठाएंगी।





















