उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

मतदान में बाधा डालने वालों को नहीं मिलेगी राहत: आईजी कुमाऊं

Spread the love

मतदान में बाधा डालने वालों को नहीं मिलेगी राहत: आईजी कुमाऊं

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल, 23 जुलाई 2025:
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के पहले चरण को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने को लेकर कुमाऊं रेंज की पुलिस महानिरीक्षक (आई.जी.) श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने समस्त जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया है कि मतदान ड्यूटी में लगे सभी जोनल व सेक्टर प्रभारियों द्वारा रात्रि में मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था की जांच अनिवार्य रूप से की जाए।

आईजी अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, डर, धमकी या मतदान में बाधा डालने की कोशिश करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे तत्वों पर सतर्क निगरानी रखी जाएगी और उनके विरुद्ध तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  "भक्ति और भारतीय संस्कृति का संगम: काशीपुर में इस्कॉन भक्तों ने रच दिया आध्यात्मिक दृश्य"

उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है ताकि हर मतदाता निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।

लोकतंत्र को सशक्त बनाने की अपील

आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने आम जनता से अपील की है कि वे बिना किसी भय या दबाव के अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।

यह भी पढ़ें 👉  हरेला पर्व पर रोपे 8 लाख से अधिक पौधे, मुख्यमंत्री धामी ने दिया प्रकृति संरक्षण का संकल्प

मीडिया सेल
कुमाऊं परिक्षेत्र, उत्तराखंड पुलिस