उत्तराखंड क्राइम हल्द्वानी

सट्टे के खिलाफ अभियान में बड़ी कामयाबी, पुलिस ने पकड़ा मास्टरमाइंड।

Spread the love

सट्टे के खिलाफ अभियान में बड़ी कामयाबी, पुलिस ने पकड़ा मास्टरमाइंड।

हल्द्वानी,  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद में अवैध सट्टा व जुआ गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत SOG और बनभूलपुरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक युवक को सट्टा खेलवाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टा पर्चियां, गत्ता, पेन और ₹20,220 की नकदी बरामद की है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा बर्दाश्त नहीं – सीएम धामी का सख्त निर्देश, पात्रता का होगा दोबारा सत्यापन

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में, थाना बनभूलपुरा के प्रभारी निरीक्षक सुशील जोशी और एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक संजीत राठौड़ के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस टीम ने आरोपी गुलशन कुमार सागर पुत्र बनवारी लाल निवासी गली नं. 08, रामपुर रोड, हल्द्वानी को आंवला चौकी गेट के पास सट्टा खाईबाड़ी करते हुए दबोचा।

यह भी पढ़ें 👉  1. ममता सनवाल बनीं दुलेहपुरी पीरूमदारा की ग्राम प्रधान

पुलिस ने मौके से सट्टा पर्चियां, ₹20,220 नकद, गत्ता व पेन आदि बरामद किए। आरोपी के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में FIR संख्या 191/25, धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई है।

कार्रवाई करने वाली टीम में शामिल रहे:

  • उ0नि0 संजीत राठौड़ – प्रभारी एसओजी

  • का0 भूपेन्द्र ज्येष्ठा – एसओजी

  • का0 अरुण राठौर – एसओजी

  • का0 सन्तोष बिष्ट – एसओजी

  • का0 मौ0 यासीन – थाना बनभूलपुरा

यह भी पढ़ें 👉  टेढ़ा गांव की कमान अब लक्ष्मी रावत के हाथ, अंजू बिष्ट को दी करारी शिकस्त🔸

एसएसपी प्रहलाद मीणा ने टीम की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में सट्टा व जुए जैसी अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा।