“मिशन निष्पक्ष चुनाव”: नैनीताल पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, शराब तस्कर सलाखों के पीछे।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
नैनीताल, 14 जुलाई 2025:
जनपद नैनीताल में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सकुशल संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस ने मोर्चा खोल दिया है। जिले भर में चैकिंग अभियान तेज़ कर दिया गया है और लगातार तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है।
हल्द्वानी में 16 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
एसओजी प्रभारी संजीत राठौर के नेतृत्व में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने बरेली रोड स्थित नेगी भोजनालय की चेकिंग के दौरान वहां से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की।
गिरफ्तार अभियुक्त:
-
पंकज पलडिया पुत्र स्व. आनन्द बल्लभ पलडिया
-
निवासी: बरेली रोड, तल्ली हल्द्वानी
बरामदगी का विवरण:
-
09 पेटी किन्न ब्रांड टेट्रा पैक
-
06 पेटी अंगूर ब्रांड टेट्रा पैक
-
01 पेटी माल्टा ब्रांड टेट्रा पैक
-
कुल 16 पेटियों में 768 टेट्रा पैक देशी मसालेदार अवैध शराब
अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तारी टीम:
-
प्रभारी SOG संजीत राठौड़
-
प्रभारी मंडी चौकी प्रेम विश्वकर्मा
-
कांस्टेबल संतोष बिष्ट (SOG)
-
कांस्टेबल अरुण राठौर (SOG)
-
कांस्टेबल ललित मेहरा
लालकुआं में पकड़ी गई 68 पाउच कच्ची शराब
कोतवाली लालकुआं पुलिस ने भी पंचायत चुनावों से पहले अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
-
अजय उर्फ नाटा पुत्र स्व. पप्पू
-
निवासी: 2 किमी, घोड़ानाला, बिंदुखत्ता, लालकुआं
अभियुक्त को स्लीपर फैक्ट्री के पास से एक प्लास्टिक कट्टे में 68 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तारी टीम:
-
हेड कांस्टेबल पूरन सिंह रायपा
-
कांस्टेबल आनंदपुरी
-
कांस्टेबल चंद्रशेखर
SSP का सख्त संदेश:
SSP श्री प्रहलाद मीणा ने स्पष्ट किया है कि पंचायत चुनावों के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नशा तस्करों और समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
— मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस

