उत्तराखंड जरा हटके हल्द्वानी

शहर को मिलेगा सीवर जाम और बीमारियों से छुटकारा, तीन प्रमुख योजनाओं पर काम शुरू।

Spread the love

शहर को मिलेगा सीवर जाम और बीमारियों से छुटकारा, तीन प्रमुख योजनाओं पर काम शुरू।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी, शहरवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। हल्द्वानी नगर क्षेत्र में लंबे समय से लंबित सीवर लाइन बिछाने की मांग अब पूरी होने जा रही है। मंगलवार को पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं नैनीताल–ऊधमसिंह नगर से सांसद माननीय अजय भट्ट ने कुल 22 करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से बनने वाली तीन बड़ी सीवरेज परियोजनाओं का विधिवत शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें 👉  माउंट मुकुट पर चढ़ाई के लिए भारतीय सेना का अभियान दल रवाना

सांसद अजय भट्ट ने बताया कि इन योजनाओं के पूरा होने से हल्द्वानी के कई वार्डों में सीवर की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित होगी, जिससे गंदे पानी की निकासी, जल जनित बीमारियों पर नियंत्रण, और पर्यावरण की रक्षा संभव हो सकेगी। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के अंतर्गत करीब 4355 परिवारों की कुल 21,774 जनसंख्या को सीधा लाभ मिलेगा।

प्रमुख योजनाओं का विवरण इस प्रकार है:

🔹 रानीबाग–काठगोदाम सीवरेज योजना

  • लागत: ₹14.81 करोड़ (1481.07 लाख रुपये)

  • लंबाई: 9.70 किमी

  • लाभान्वित परिवार: 1007

  • जनसंख्या: 5033

  • शामिल वार्ड: वार्ड संख्या 1 और 2

यह भी पढ़ें 👉  मॉडर्न पेंटाथलॉन में दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज जीतने वाली भार्गवीं रावत को राज्य सम्मान

🔹 राजपुरा सीवरेज योजना

  • लागत: ₹3.58 करोड़ (358.27 लाख रुपये)

  • लंबाई: 2.81 किमी

  • लाभान्वित परिवार: 1565

  • जनसंख्या: 7827

  • शामिल वार्ड: 12, 13, 14 और 15

 

 

🔹 हीरानगर–रामपुर रोड–पर्वतीय मोहल्ला योजना

  • लागत: ₹4.17 करोड़ (417.71 लाख रुपये)

  • लाभान्वित परिवार: 1783

  • जनसंख्या: 8914

  • शामिल वार्ड: 11, 17, 19 और 20

 

 

सांसद भट्ट ने बताया कि सीवर लाइन बिछने से नगर क्षेत्र की खुली नालियों में बहने वाले गंदे पानी से निजात मिलेगी और इससे जल स्रोतों का संरक्षण भी होगा। इसके अतिरिक्त, लोगों को सीवर टैंक की बार-बार सफाई में होने वाले खर्च और दुर्गंध की समस्या से भी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रीमर्स केयर फाउंडेशन की स्थापना – रक्तदान व अंगदान के संकल्प के साथ समाज सेवा की ओर कदम

उन्होंने कहा कि यह कार्य पेयजल निर्माण निगम द्वारा पूर्ण तकनीकी मानकों के साथ किया जा रहा है और समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाएगा।

इस अवसर पर हल्द्वानी के महापौर गजराज बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, पार्षद प्रीति आर्या, हेमंत साहू, अधिशासी अभियंता ए.के. कटारिया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।