उत्तराखंड जरा हटके देहरादून

बिजली पारेषण व्यवस्था पर कड़ा फोकस, निर्माणाधीन सब-स्टेशनों का होगा फील्ड निरीक्षण।

Spread the love

बिजली पारेषण व्यवस्था पर कड़ा फोकस, निर्माणाधीन सब-स्टेशनों का होगा फील्ड निरीक्षण।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

देहरादून, 8 जुलाई: मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में सचिवालय सभागार में पिटकुल (पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड) की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि मानसून के दौरान पारेषण व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए SOP (Standard Operating Procedure) का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि लाइन ब्रेकडाउन की स्थिति में उसका तत्काल विश्लेषण कर विद्युत आपूर्ति बहाल की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  नंदा देवी महोत्सव: SSP नैनीताल ने सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को लेकर सुरक्षाकर्मियों को किया ब्रीफ

मुख्य सचिव ने सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने पर बल दिया और कहा कि प्रोजेक्ट लागत किसी भी स्थिति में न बढ़े। उन्होंने सभी मास्टर प्लान की पूर्व समीक्षा CEA (सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी) से कराने की भी सिफारिश की।

उन्होंने लाइन विस्तारीकरण एवं सब स्टेशन निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण से संबंधित नए मानकों के अनुरूप शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि वे स्वयं निर्माणाधीन सब स्टेशनों और जेनरेशन प्लांट्स का फील्ड विजिट करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  *नैनीताल में बच्चों की सुरक्षा के लिए चला एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा का शिकंजा* *नियम तोड़ने वाले 27 बस चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही, संचालको को भेजे नोटिस*

इस बैठक में पिटकुल के प्रबंध निदेशक पी.सी. ध्यानी ने जानकारी दी कि वर्ष 2024-25 में पिटकुल की रेटिंग A से A++ हो गई है, जिससे पिटकुल को मिलने वाले लोन पर 0.50% की ब्याज छूट प्राप्त होगी। इसका लाभ उपभोक्ताओं को रियायती बिजली दरों के रूप में मिलेगा।

ध्यानी ने बताया कि एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) द्वारा पोषित 6 प्रमुख परियोजनाएं

  • 220 केवी सेलाकुई,

  • 132 केवी खटीमा,

  • 132 केवी लोहाघाट (चंपावत),

  • 132 केवी धौलाखेड़ा (नैनीताल),

  • 132 केवी आराघर,

  • 220 केवी मंगलौर —

  • वर्ष 2026 तक पूर्ण हो जाएंगी। इससे लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्याओं से राहत मिलेगी और उद्योग एवं घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ा लाभ होगा।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं पुलिस ने शराब तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 02 शराब तस्करों को 156 पाउच कच्ची शराब खाम के साथ किया गिरफ्तार

बैठक में प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, मुख्य अभियंता अनुपम सिंह, इला पंत, कमलकांत, तथा महाप्रबंधक (वित्त) मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।