उत्तराखंड क्राइम हल्द्वानी

रेलवे फाटक बना शराब अड्डा, वीडियो वायरल होने पर SSP ने कसा शिकंजा।

Spread the love

रेलवे फाटक बना शराब अड्डा, वीडियो वायरल होने पर SSP ने कसा शिकंजा।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी (बनभूलपुरा)।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें कुछ युवक बनभूलपुरा क्षेत्र के रेलवे फाटक के पास सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए आपस में झगड़ते और मारपीट करते नजर आ रहे हैं। यह घटना फाटक बंद होने के दौरान की है, जिससे वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई और सार्वजनिक शांति भंग होने की स्थिति उत्पन्न हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर नशे के खिलाफ सख्त अभियान, ऑटो चालक गिरफ्तार

वीडियो सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री सुशील जोशी को सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव की मतगणना 31 जुलाई को, सभी तैयारियाँ पूरी।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे चार युवकों—

  1. रोहित बिष्ट, निवासी नवाबी रोड,

  2. क्षितिज सिंह, निवासी नवाबी रोड,

  3. अमित, निवासी बिटोरिया,

  4. दिलशाद, निवासी बागजाला, गोलापार—को चिन्हित कर हिरासत में ले लिया।

मौके पर उपयोग की गई दो मोटरसाइकिलें—UK-04 AG 0164 और UK-04 AJ 6237—को भी कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने सड़क किनारे भुट्टा भून रहे श्री महातम की ठेली पर रुककर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का दिया संदेश

चारों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई और उनसे जुर्माना भी वसूल किया गया।

नैनीताल पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर अराजकता फैलाने जैसे कृत्यों से बचें। ऐसी हरकत करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

— मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस