कालाढूंगी उत्तराखंड क्राइम

पुलिस थप्पड़ बना मौत की वजह! BJP नेता के बेटे की आत्महत्या से सनसनी।

Spread the love

पुलिस थप्पड़ बना मौत की वजह! BJP नेता के बेटे की आत्महत्या से सनसनी।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

कालाढूंगी, नैनीताल |
नैनीताल जनपद के कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटाबाग पुलिस चौकी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि बीजेपी नेता विशन नागरकोटी के बेटे कमल नागरकोटी ने एक पुलिसकर्मी द्वारा थप्पड़ मारे जाने के बाद मानसिक रूप से आहत होकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारों से पहले खाद्य विभाग की सख्ती — हलदुआ चेकपोस्ट पर दर्जनों वाहनों की जांच, लिए गए 6 नमूने

 

 

 

परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार देर शाम कमल नागरकोटी बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी कोटाबाग पुलिस चौकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान उन्हें रोका गया। इसी दौरान कथित रूप से उनकी बहस पुलिसकर्मी से हो गई, जिसके बाद सिपाही ने उन्हें थप्पड़ मार दिया।

 

 

 

 

परिवार के अनुसार, इसी घटना से आहत होकर कमल ने घर आकर आत्मघाती कदम उठा लिया। मृतक के चाचा रविंद्र सिंह ने पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि सिपाही ने उनके भतीजे के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की थी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने नंदा राजजात यात्रा से जुड़े कार्य तय समय में पूर्ण करने के दिए निर्देश

 

 

 

 

परिजनों का आक्रोश, धरना प्रदर्शन

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और स्थानीय लोगों ने कोटाबाग पुलिस चौकी के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्होंने दोषी सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की भेंट

 

 

 

मौके पर पहुंचे कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने परिजनों से मुलाकात की और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।

 

 

 

प्रशासनिक प्रतिक्रिया

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिसकर्मी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी