उत्तराखंड क्राइम रामनगर

रामनगर में हत्या के मामले का खुलासा: मुख्य आरोपी सहित छह गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त हथियार व बाइक बरामद

Spread the love

रामनगर में हत्या के मामले का खुलासा: मुख्य आरोपी सहित छह गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त हथियार व बाइक बरामद

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

रामनगर (नैनीताल), 15 जून 2025:
रामनगर कोतवाली क्षेत्र में हुई एक सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित कुल छह अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त नुकीला हथियार और मृतक की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।

घटना का विवरण:

दिनांक 13 जून 2025 की रात रामनगर क्षेत्र के शाने ए पंजाब ढाबे के पास दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। इस झगड़े में बेड़ाझाल निवासी सारिम पुत्र असरफ की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर थाना रामनगर में एफआईआर संख्या 216/25 के तहत सिकन्दर सहित अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  प्रतिबंधित कफ सिरप पर सख्त हुई उत्तराखंड सरकार, औषधि विभाग का राज्यभर में औचक निरीक्षण अभियान

मुख्य आरोपी का कबूलनामा:

पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी सिकन्दर पुत्र उस्मान निवासी गुलरघट्टी, रामनगर ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड को कोई युवक परेशान कर रहा था। इसी बात पर फोन पर विवाद हुआ और फिर दोनों पक्ष आमने-सामने शाने ए पंजाब तिराहे पर पहुंचे, जहां कहासुनी के बाद मारपीट हुई। इसी दौरान सिकन्दर ने अपने पास मौजूद नुकीले हथियार से सारिम के सीने में वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  🇮🇳 तरुण ताइक्वांडो अकादमी ने बढ़ाया रामनगर का मान — राज्य स्तर के लिए चयनित खिलाड़ी

गिरफ्तार अभियुक्त:

1. सिकन्दर पुत्र उस्मान

2. दानिश पुत्र नसीम अहमद

3. मौ० आसिफ पुत्र मौ० उमर

4. अदनान पुत्र गुलफाम अहमद

5. मौ० शाहरूख पुत्र मौ० यूसुफ

6. फैजान पुत्र मौ० इसराइल

 

इनमें से अधिकांश आरोपी वार्ड नं. 9 गुलरघट्टी, रामनगर निवासी हैं। अभियुक्तों के पास से मृतक की मोटरसाइकिल (UK19B-0306) भी बरामद की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  तरुण ताइक्वांडो एकेडमी ने चमकाया रामनगर का नाम — राज्य चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण व तीन कांस्य पदक।

बरामदगी:

नुकीला हथियार (जिससे हत्या की गई)

मृतक की मोटरसाइकिल

जांच टीम व पुरस्कार:

इस मामले के खुलासे में शामिल पुलिस टीम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी कर रहे थे। टीम में उपनिरीक्षक व कांस्टेबल सहित कुल 12 सदस्य शामिल रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने टीम के उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए ₹2500 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

आगे की कार्रवाई:

पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।