उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

पाटकोट में शराब की दुकान के विरोध में महिलाओं का आंदोलन 44वें दिन भी जारी”।

Spread the love

पाटकोट में शराब की दुकान के विरोध में महिलाओं का आंदोलन 44वें दिन भी जारी”।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

पाटकोट (नैनीताल)।
ग्राम पाटकोट में शराब की दुकान खोले जाने के खिलाफ महिलाओं का विरोध लगातार तेज़ होता जा रहा है। मंगलवार को लगातार 44वें दिन भी महिलाओं का धरना जारी रहा। महिलाएं ठेके के निरस्तीकरण की मांग पर अडिग हैं और सरकार व प्रशासन से इस पर तत्काल कार्रवाई की अपेक्षा कर रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  *एक CM ऐसा भी, धाकड़ नेतृत्व, संवेदनशील हृदय — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मानवीय चेहरा* *कड़ाके की ठंड में ड्यूटी में तैनात जवानों के बीच, आग तापते हुए बढ़ाया हौसला* *सलामी गार्द में लगे कर्मियों को बेस्ट टर्नआउट, उत्कृष्ट सलामी के लिए किया सम्मानित*

धरने में आज पूजा देवी, मंजू देवी, चंपा देवी, हेमा देवी, कविता, राधा, पूनम समेत दर्जनों महिलाएं उपस्थित रहीं। महिलाओं का कहना है कि शराब की दुकान से गाँव का सामाजिक वातावरण प्रभावित होगा और आने वाली पीढ़ियों पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  *रामनगर में अपहरण, लूट और गुंडागर्दी पर SSP मंजुनाथ टी०सी० की जीरो टॉलरेंस नीति* *👉 गुंडागर्दी का अंजाम सिर्फ जेल, रामनगर में गुंडों की हेकड़ी टूटी 03 गिरफ्तार*

धरने पर बैठीं महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही ठेका निरस्त नहीं किया गया, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सड़कों से सरहदी बैरियर तक SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी की सीधी निगरानी, स्वयं उतरे सड़कों पर कानून का पहरा मजबूत, नैनीताल पूरी तरह सुरक्षित