चंपावत जरा हटके

जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी के निर्देशानुसार चैत्र नवरात्रि के अवसर पर दुर्गासप्तसती/ रामचरितमानस/ देवी गायन/ देवी जागरण का पाठ आयोजित किया ।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

सचिव संस्कृति,धर्मस्व तीर्थाटन प्रबंधन एवं धार्मिक मेला के पत्र के क्रम में व जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी के निर्देशानुसार चैत्र नवरात्रि के अवसर पर “नवरात्रि नारी उत्सव” के रूप में मनाए जाने हेतु माँ हिगंला देवी मंदिर चम्पावत, माँ देवी मंदिर खेतीखन, मां देवीधार मंदिर लोहाघाट, में 25 मार्च, सरस मेला स्थल टनकपुर में 26 मार्च, मां बाराही मंदिर देवीधुरा, माँ झूमाधुरी मंदिर लोहाघाट में 27 मार्च, मां अखिलतारिणी मंदिर लोहाघाट में 28 मार्च, मां पूर्णागिरि मंदिर बनबसा व माँ कड़ाई देवी मन्दिर विशुग लोहाघाट में 29 मार्च तथा माँ लड़िधुरा बाराकोट में 30 मार्च में शिक्षा विभाग, जिला उद्योग केंद्र के सहयोग से महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा दुर्गासप्तसती/ रामचरितमानस/ देवी गायन/ देवी जागरण का पाठ आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मतदाता मैपिंग में समन्वय जरूरी: अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी।