उत्तर प्रदेश क्राइम देवरिया

ईंट-भट्ठे की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत,जबकि तीन मजदूर हुये घायल।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

देवरिया जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रामपुर कारखाना क्षेत्र के बभनौली गांव स्थित ईंट-भट्ठे की दीवार गिरने से शनिवार को उसके नीचे दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  घटना के बाद से हर और अफरा-तफरी मच गई। चीखने चिल्लाने की आवाजें आने लगीं।

पुलिस ने बताया कि भट्ठे से ईंट निकालने के दौरान दीवार कमजोर होने से धसक गई। हादसे में प्रभावित सभी लोग छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के रहने वाले हैं। घायलों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व भी पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि: नैनीताल पुलिस की रामनगर में बड़ी कार्रवाई"