उत्तराखंड क्राइम नैनीताल रामनगर

SSP प्रहलाद मीणा की सख्ती—नशे में उपद्रव करने वाले गिरफ्तार

Spread the love

 

SSP प्रहलाद मीणा की सख्ती—नशे में उपद्रव करने वाले गिरफ्तार

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

*SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान, रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*अशोभनीय हरकत, शराब के नशे में वाहन चलाना व पिस्टल आकृति के लाइटर लहराकर हंगामा काटना युवकों को पड़ा भारी*

*तमंचे की नकल ने खिलाई, जेल की असल हवा*

*दिनाँक- 07.05.2025 को थाना रामनगर में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम टेड़ा में* सड़क पर एक *कार में सवार कुछ युवक तेज आवाज में म्यूजिक बजाकर सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव* कर रहे हैं, तथा *एक युवक कार की खिड़की से हाथ निकालकर तमंचा जैसा कोई वस्तु लहरा* रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता ही सामाजिक एकता और आर्थिक स्वावलंबन की आधारशिला - मुख्यमंत्री

 

इस संबंध में *वायरल वीडियो* सोशल मीडिया पर भी प्रकाश में आया, जिस पर *SSP NAINITAL श्री प्रहलाद मीणा द्वारा गंभीरता से संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश* दिए गए।

प्राप्त निर्देशों के क्रम में *प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण सैनी* के नेतृत्व में *पुलिस टीम तत्काल मौके पर* पहुंची और संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई। कार में सवार व्यक्तियों ने अपना नाम इस प्रकार बताया

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने दी 14.62 करोड़ की स्वीकृति, नैनीताल, पिथौरागढ़ और SDRF की योजनाओं को मिला अनुमोदन

1. *संदीप* पुत्र नरेश शर्मा, निवासी ग्राम चाँदपुर, थाना भगतपुर, मुरादाबाद, उ.प्र.
2. *नीरज शर्मा* पुत्र लीलाधर, निवासी उपरोक्त (चालक)
3. *बिट्टू चौधरी* पुत्र अजय पाल, निवासी उपरोक्त
4. *नितिन* पुत्र सतपाल सिंह, निवासी पैगाफातू, बनियाखेड़ा, चंदौसी, उ.प्र.
चैकिंग के दौरान कार की सीट कवर में से *तमंचा जैसी आकृति वाला एक लाइटर* बरामद हुआ। *कार चालक नीरज शराब के नशे में* पाया गया, तथा अन्य तीनों व्यक्ति भी शराब का सेवन किए हुए थे।
*गाड़ी में अशोभनीय हरकतें की व अपने कपड़े उतारकर शोरगुल मचाया, जिससे सार्वजनिक शांति भंग* हो रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  तरुण ताइक्वांडो एकेडमी ने चमकाया रामनगर का नाम — राज्य चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण व तीन कांस्य पदक।

*कार चालक* नीरज के विरुद्ध *धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट* के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए वाहन को *सीज* कर लिया गया एवं अभियुक्त को *गिरफ्तार* किया गया।
शेष तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध *धारा 81 पुलिस एक्ट* के तहत *चालानी कार्यवाही* की गई है, सभी द्वारा माफी भी मांगी गई।

*नैनीताल पुलिस* आम जनमानस से अपील करती है कि कानून व्यवस्था बनाए रखें एवं इस प्रकार की गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। सोशल मीडिया पर फैलाई गई आपत्तिजनक गतिविधियों पर सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।

*मीडिया सेल*
*नैनीताल पुलिस*