उत्तराखंड जरा हटके देहरादून

मुख्यमंत्री धामी ने पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को दी श्रद्धांजलि।

Spread the love

मुख्यमंत्री धामी ने पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को दी श्रद्धांजलि।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

देहरादून, 23 अप्रैल 2025।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हृदयविदारक घटना पर आज उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सीएम आवास में आयोजित प्रातःकालीन बैठक की शुरुआत दो मिनट के मौन के साथ की गई, जिसमें मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव सुरक्षा के बीच नशे के सौदागर सलाखों के पीछे, एसओजी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई सफल

मुख्यमंत्री ने इस हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “उत्तराखंडवासियों की ओर से मैं शोक संतप्त परिवारों के साथ अपनी पूरी संवेदना प्रकट करता हूँ। यह कायराना हमला केवल निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि हमारे देश की संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर भी हमला है।

यह भी पढ़ें 👉  बुलडोजर की चेतावनी: ADM ने कहा – कानून तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई।

उन्होंने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि आतंकियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोशिशें कभी सफल नहीं होंगी। मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि इस कुकृत्य का मुँहतोड़ जवाब दिया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव के दौरान रामनगर में हंगामा: बूथ पर विधायक और दरोगा के बीच तीखी नोकझोंक

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने देशवासियों से एकजुटता और संयम बनाए रखने की अपील की और यह भरोसा दिलाया कि देश की सुरक्षा एजेंसियां सजग हैं और किसी भी आतंकी साजिश को सफल नहीं होने देंगी