उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

होली पर्व के दृष्टिगत नैनीताल पुलिस का सघन चैकिंग अभियान जारी, मुक्तेश्वर पुलिस ने चरस तस्कर को किया गिरफ्तार, ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन’ के तहत बड़ी कार्रवाई।

Spread the love

होली पर्व के दृष्टिगत नैनीताल पुलिस का सघन चैकिंग अभियान जारी, मुक्तेश्वर पुलिस ने चरस तस्कर को किया गिरफ्तार, ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन’ के तहत बड़ी कार्रवाई।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

नैनीताल: होली पर्व को ध्यान में रखते हुए नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मुक्तेश्वर पुलिस ने 355 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  राजस्व परिषद घेराव की तैयारी::घिल्डियाल

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार जिलेभर में नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। उनके आदेशानुसार सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध  जगदीश चंद्र व क्षेत्राधिकारी भवाली  प्रमोद साह के पर्यवेक्षण में मुक्तेश्वर थाना प्रभारी श्री कमीत जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सघन चैकिंग अभियान के दौरान चौकी धारी पोखराड रोड पर एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस का वारंटियों पर शिकंजा, 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

 

 

 

पूछताछ और तलाशी के दौरान अभियुक्त मोहन सिंह पुत्र स्वर्गीय दीवान सिंह, निवासी ग्राम कौल, तहसील धारी, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल के पास से 355 ग्राम चरस बरामद की गई। इस मामले में थाना मुक्तेश्वर में FIR संख्या 06/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभियुक्त को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने कहा – यह सम्मान उत्तराखंड की जनता का सम्मान है

 

 

 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  1. उ0नि0 महेन्द्र राज सिंह, प्रभारी चौकी धारी
  2. कांस्टेबल गुरजंट सिंह
  3. कांस्टेबल राजेंद्र मेहरा

नैनीताल पुलिस का यह अभियान होली पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और नशा मुक्त समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।