उत्तराखंड क्राइम रामनगर

रामनगर पुलिस ने महिला तस्कर को 34 गांजे के पैकेटों के साथ किया गिरफ्तार

Spread the love

रामनगर पुलिस ने महिला तस्कर को 34 गांजे के पैकेटों के साथ किया गिरफ्तार

 

रोशनी पांडेप्रधान संपादक

रामनगर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला तस्कर को 34 पैकेट गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई “ड्रग फ्री देवभूमि” अभियान के तहत की गई। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार महिला आशा उर्फ हमीदा, निवासी नई बस्ती गुलरघट्टी, रामनगर, लंबे समय से गांजे की तस्करी कर रही थी और इससे पहले भी कई बार जेल जा चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में आपदा से निपटने को लेकर मॉक ड्रिल का सफल आयोजन।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कई सालों से कर रही थी नशे का कारोबार

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने महिला के घर छापा मारकर 34 पैकेट (0.466 ग्राम) गांजा बरामद किया। पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया कि वह गांजे की पुड़िया ₹100 और घर पर ₹200 में बेचती थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क नहीं स्टंट ग्राउंड, नैनीताल पुलिस ने दिखाई कानून की ताकत

गिरफ्तारी टीम:

  • व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल
  • उ0नि0 सुरभि
  • हे0कानि नसीम अहमद
  • का0 संजय कुमार
  • म0कानि रक्षा रौतेला