रामनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 07 आरोपी गिरफ्तार, ₹20,920 नगद बरामद।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद नैनीताल के आदेशानुसार अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 07 व्यक्तियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने PNGPG के पास, BSNL टावर के दाहिनी ओर, सागौन के पेड़ों के नीचे छापेमारी की, जहां आरोपी जुए की बाजी लगा रहे थे।
गिरफ्तार आरोपी:
मनोज उर्फ मन्नू ठाकुर (33 वर्ष), निवासी कंजरपड़ाव भवानीगंज
मुस्तकीम (38 वर्ष), निवासी सजीवनी अस्पताल के पास, खताड़ी
वीरेंद्र सिंह (46 वर्ष), निवासी मानिला विहार, चोरपानी
मोहम्मद रजा (29 वर्ष), निवासी ताज मस्जिद, खताड़ी
अब्दुल कय्यूम (34 वर्ष), निवासी लीची गार्डन, खताड़ी
मुकेश रावत (27 वर्ष), निवासी रावत कॉलोनी, चोरपानी
नरेंद्र सिंह (35 वर्ष), निवासी गंगोत्री विहार, कानिया
पुलिस ने मौके से ₹20,920/- नकद व एक ताश की गड्डी बरामद की। आरोपियों के खिलाफ मु0अ0सं0 62/25, धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
गिरफ्तारी टीम:
उप-निरीक्षक सादिक हुसैन
हेड कांस्टेबल तालिब हुसैन
कांस्टेबल संजय कुमार, बिजेंद्र गौतम, संजय सिंह, महबूब आलम
रामनगर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि वे किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना पाते हैं, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।