ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025″ के तहत पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हल्द्वानी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के निर्देशन में “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत जनपद में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में लालकुआं व कालाढूंगी पुलिस ने 02 अलग-अलग अभियानों में 91 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
लालकुआं पुलिस की कार्यवाही
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूरज कुमार (उम्र 28 वर्ष), निवासी ग्राम खड़कपुर, पो. मोटाहल्दू को बेरिपडाव रेलवे फाटक के पास 46 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।
इस संबंध में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60(1) के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया है।
गिरफ्तारी टीम:
उ0नि0 शंकर नयाल
कानि0 अनिल शर्मा
कानि0 मनीष कुमार
कालाढूंगी पुलिस की कार्यवाही
इसी अभियान के तहत थाना प्रभारी पंकज जोशी के नेतृत्व में कालाढूंगी पुलिस ने झलवा झाला-देवलचौड़ मार्ग पर जंगल की ओर से कृष्ण (उम्र 32 वर्ष), निवासी कालाढूंगी बंदोबस्ती को 45 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।
आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी टीम:
कांस्टेबल गगन भंडारी
कांस्टेबल किशन नाथ
कांस्टेबल मनोज द्विवेदी
पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी
जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें अवैध नशे के कारोबार की कोई सूचना मिलती है तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।
मीडिया सेल
पुलिस कार्यालय, हल्द्वानी