उत्तराखंड क्राइम हल्द्वानी

बनभूलपुरा पुलिस का ताबड़तोड़ अभियान: सट्टे की खाई-बाड़ी करते दो गिरफ्तार, नगदी और सट्टा सामग्री बरामद, अवैध जुआ पर कड़ी नजर।

Spread the love

बनभूलपुरा पुलिस का ताबड़तोड़ अभियान: सट्टे की खाई-बाड़ी करते दो गिरफ्तार, नगदी और सट्टा सामग्री बरामद, अवैध जुआ पर कड़ी नजर

 

रोशनी पांडेप्रधान संपादक

 

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद में जुआ और सट्टा के अवैध कारोबार को रोकने के लिए पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बनभूलपुरा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी और सट्टा सामग्री बरामद की है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राम ढकिया में फायरिंग से सनसनी, गोली लगने से पूर्व प्रधान गंभीर रूप से घायल

 

 

गिरफ्तारी का विवरण
23 फरवरी 2025 को पुलिस टीम ने गश्त और चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को सट्टे की खाई-बाड़ी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

  1. खालिद उर्फ राजू (28 वर्ष), निवासी ला० न० 17, गफूर हलवाई के पास, थाना बनभूलपुरा। पुलिस ने उसे ला० न० 18 में अबरार के घर के पास से गिरफ्तार किया और उसके पास से सट्टा पर्ची, पेन, गत्ता और नकद 1180 रुपये बरामद किए। आरोपी के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में अपराध संख्या 46/25 धारा 13 जी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
  2. अखलाक हुसैन (35 वर्ष), निवासी ला० न० 18, बनभूलपुरा। पुलिस ने उसे ला० न० 18 थाना बनभूलपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उसके पास से सट्टा पर्ची, पेन, गत्ता और नकद 1170 रुपये बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में अपराध संख्या 47/2025 धारा 13 जी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने गडकरी से की मुलाकात, आपदा प्रभावित सड़कों व पुलों के पुनर्निर्माण को माँगा केंद्रीय सहयोग

 

 

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम

  • कानि० भूपेन्द्र जेष्ठा
  • कानि० दिलशाद अहमद
  • कानि० सुनील कुमार
  • कानि० महबूब अली

 

नैनीताल पुलिस का यह अभियान जनपद में अवैध जुआ और सट्टे के कारोबार पर प्रभावी रोकथाम के लिए चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखने की बात कही गई है।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार ने राजकीय सेवाओं में खिलाड़ियों के लिए 4 प्रतिशत खेल कोटे को पुनः लागू किया।

 

– मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस