उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा ने अपनाया कड़ा रुख,  लापरवाही बरतने पर, चौकी प्रभारी सहित 03 पुलिस कार्मिकों को किया निलंबित।

Spread the love

SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा ने अपनाया कड़ा रुख,  लापरवाही बरतने पर, चौकी प्रभारी सहित 03 पुलिस कार्मिकों को किया निलंबित।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा* द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारियों को अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही न बरतने हेतु लगातार निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नो पार्किंग, ओवरस्पीड और फिटनेस उल्लंघन पर कार्रवाई – परिवहन विभाग सख्त

 

 

 

इसी क्रम में *थाना मुखानी क्षेत्र के एक प्रकरण में गम्भीर लापरवाही* बरतने पर *एसएसपी नैनीताल* ने कड़ा रुख अपनाते हुए *आरटीओ चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस बलवंत सिंह, अपर उप निरीक्षक सुमित कुमार, तथा का0 100 ना0पु0 मनीष कुमार उप्रेती* को तत्काल प्रभाव से *निलंबित कर दिया गया है।*

यह भी पढ़ें 👉  “मुख्यमंत्री धामी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी से की शिष्टाचार भेंट”

 

 

 

*SSP NAINITAL ने इस कार्यवाही को कड़ा संदेश* बताते हुए सभी पुलिस अधि0/कर्म0 को चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की *लापरवाही या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।*

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने अटल जी की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि।

 

 

 

*कहा कि अपनी जिम्मेदारी को सर्वोच्च प्राथमिकता* देने व पूरी तत्परता से कार्य करना सुनिश्चित करें *अन्यथा लापरवाही बरतने पर कार्यवाही हेतु तैयार रहें।*

*मीडिया सेल*
*पुलिस कार्यालय हल्द्वानी*