उत्तराखंड क्राइम रामनगर

अवैध खनन पर वन विभाग की सख्ती, जेसीबी को किया अभिरक्षा में जब्त

Spread the love

 अवैध खनन पर वन विभाग की सख्ती, जेसीबी को किया अभिरक्षा में जब्त

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

रामनगर। तराई पश्चिमी वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी के निर्देशन और उप प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर के नेतृत्व में वन सुरक्षा बल और रामनगर रेंज की संयुक्त टीम ने जुड़ाका क्षेत्र में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  टेढ़ा गांव की कमान अब लक्ष्मी रावत के हाथ, अंजू बिष्ट को दी करारी शिकस्त🔸

 

 

टीम ने 19 जनवरी 2025 को गश्त के दौरान जुड़ाका क्षेत्र में एक जेसीबी मशीन को अवैध खनन करते पकड़ा। कार्रवाई करते हुए जेसीबी को जब्त कर वन अभिरक्षा में ले लिया गया। फिलहाल इसे आगे की कार्रवाई के लिए वर्कशॉप परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बिना पंजीकरण और मानकों वाले नशा मुक्ति केंद्रों की खैर नहीं, मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर राज्यव्यापी अभियान शुरू

 

 

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अवैध खनन पर निगरानी बढ़ा दी गई है और इस तरह की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भी अपील की है कि अवैध खनन की सूचना वन विभाग को दें ताकि आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा सख्त, मुख्य सचिव ने दिए तकनीकी भीड़ प्रबंधन के निर्देश।