उत्तराखंड रामनगर सियासत

बागी नेता नरेंद्र शर्मा पर हमला, बीजेपी के खिलाफ उठाए गंभीर आरोप

Spread the love

बागी नेता नरेंद्र शर्मा पर हमला, बीजेपी के खिलाफ उठाए गंभीर आरोप

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

रामनगर नगर निकाय चुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र शर्मा पर हमला करने का मामला सामने आया है। शर्मा ने इस हमले का आरोप भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के समर्थकों पर लगाते हुए कहा कि यह हमला उन्हें चुनावी प्रचार से रोकने और उनकी बढ़ती हुई लोकप्रियता को दबाने के लिए किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कर विभाग की धुआंधार कार्रवाई: होटल, रिसॉर्ट व व्यापारियों से करोड़ों की रिकवरी।

नरेंद्र शर्मा का आरोप:
नरेंद्र शर्मा ने कहा, “बीजेपी सत्ता के नशे में चूर होकर चुनावी प्रचार में मेरी बढ़ती ताकत से घबराई हुई है। इस हमले का उद्देश्य मुझे और मेरे समर्थकों को डराना था ताकि मेरी आवाज़ को दबाया जा सके।” उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी अब इस तरह की हिंसा का सहारा लेकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर कर रही है।चुनावी

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार की टिहरी जनपद को बड़ी सौगात, सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी की मान्यता, एमएससी नर्सिंग में 15 सीटों की स्वीकृति

माहौल में तनाव:
नरेंद्र शर्मा पर हुए इस हमले के बाद रामनगर नगर निकाय चुनाव का माहौल और भी गरमाया है। बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। अब यह देखना होगा कि इस घटना का चुनावी परिणामों पर क्या असर पड़ेगा और जनता इस पर कैसी प्रतिक्रिया देती है।