उत्तराखंड उधम सिंह नगर जरा हटके

भक्ति और संस्कृति का उत्सव: काशीपुर में गुरु गोविंद सिंह जी का 358वां प्रकाशोत्सव

Spread the love

भक्ति और संस्कृति का उत्सव: काशीपुर में गुरु गोविंद सिंह जी का 358वां प्रकाशोत्सव

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

काशीपुर में आज सिक्खों के दसवें गुरु गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज का 358 वां प्रकाशोत्सव जगह जगह बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर काशीपुर में मोहल्ला पक्काकोट स्थित गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब से विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब से शुरू होकर मंशा देवी चौक, किला मोहल्ला, मुख्य बाजार, कोतवाली रोड, महाराणा प्रताप चौक, चीमा चौराहा, सरकारी हॉस्पिटल के बराबर वाली सड़क, उदयराज फील्ड के सामने और नागनाथ मंदिर से होते हुए वापस गुरूद्वारे में पहुंचकर समाप्त हुआ। नगर कीर्तन में गुरु के पंच प्यारो के अलावा पाकिस्तान में गुरु नानक देव जी के जन्मस्थान की झांकी, गतका पार्टी, भांगड़ा पार्टी आकर्षण का केंद्र रहे। इसके अलावा युवा टोली द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने गडकरी से की मुलाकात, आपदा प्रभावित सड़कों व पुलों के पुनर्निर्माण को माँगा केंद्रीय सहयोग

 

 

वीओ- आपको बताते चलें कि इस बार इस विशाल नगर कीर्तन की तैयारियां बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ चल रही थीं। सिक्खों के दसवें गुरु गुरु गोविन्द सिंह जी का 358 वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर काशीपुर के मोहल्ला पक्काकोट स्थित गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब को दुल्हन की तरह सजाया गया था। सुबह से ही नगरकीर्तन की तैयारी जोरोशोरों से चल रही थी। सुबह 10 बजे बाबा सुरेंद्र सिंह कार सेवा वालों की अगुवाई में नगरकीर्तन शुरू हुआ। नगर कीर्तन में गिद्दा, हैरतअंगेज करतब दिखाते गतका पार्टी के कलाकार आकर्षण का केंद्र रहे। नगर कीर्तन में पंच प्यारों के वेश में छोटे बच्चों के अलावा, पंजाब की संस्कृति के रूप में पंजाबी विरसा करती छोटी स्कूली छात्राएं, पीटी करते स्कूली बच्चे, गुरवाणी करती स्कूली छात्राएं, सोशल मीडिया को बढ़ावा देती झांकी, एनसीसी बैंड पेश करते स्कूली बच्चे, विभिन्न वेशभूषाओं में सजे छोटे छोटे बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। नगर कीर्तन की तैयारी स्कूल की काफी दिनों से स्कूल की अध्यापिकाओं और अध्यापकों द्वारा की जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  "कार्यालय से ज्यादा ग्राउंड जीरो पर रहकर काम करना जरूरी : मुख्यमंत्री धामी"

 

इस मौके पर सारा शहर गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के जयकारों और गुरुवाणी से भक्ति में डूब गया। नगर कीर्तन में श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, श्री गुरु नानक इंटर कॉलेज, पंथ रतन बाबा हरबंस सिंह एकेडमी समेत गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वाधान में संचालित हो रहे आधा दर्जन स्कूलों के सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया। नगर कीर्तन का शहर भर में तोरण द्वार बनाकर तथा फूलों की वर्षा के जरिए जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर नगर कीर्तन के आयोजक बाबा सुरेंद्र सिंह ने कहा कि शहर भर तथा आसपास के क्षेत्र की जनता नगर कीर्तन में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है तथा अपनी श्रद्धा पेश कर रही है। उन्होंने कहा कि नगर कीर्तन के माध्यम से हमने शहर तथा देशभर में शांति तथा अमन का पैगाम दिया है जिससे सारा देश तथा संपूर्ण संसार प्रेम अमन और शांति के मार्ग पर चल सके। उन्होंने कहा कि नगर कीर्तन के माध्यम से दर्शाया गया है कि किस तरह से उन्होंने देश और कौम की सेवा की है।