उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

एसएसपी नैनीताल की मासिक समीक्षा बैठक: नशा मुक्ति अभियान तेज, साइबर क्राइम पर फोकस, और आगामी आयोजनों की सुरक्षा तैयारियां।

Spread the love

एसएसपी नैनीताल की मासिक समीक्षा बैठक: नशा मुक्ति अभियान तेज, साइबर क्राइम पर फोकस, और आगामी आयोजनों की सुरक्षा तैयारियां।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

नैनीताल।
22 दिसंबर 2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल के सभागार में मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना, चौकी और शाखा प्रभारियों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार की टिहरी जनपद को बड़ी सौगात, सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी की मान्यता, एमएससी नर्सिंग में 15 सीटों की स्वीकृति

 

 

मुख्य निर्देश:

  • ड्रग-फ्री देवभूमि मिशन: नशे पर प्रभावी रोकथाम के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने और तस्करी की चेन तोड़ने के निर्देश।
  • NDPS और आबकारी अधिनियम: अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करने और कार्यप्रदर्शन सुनिश्चित करने के निर्देश।
  • साइबर अपराध: जनता को जागरूक करने और अधिक मुकदमे दर्ज कर प्रभावी कार्यवाही करने पर जोर।
  • प्रो-एक्टिव पुलिसिंग: सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में फोर्स की विजिबिलिटी बढ़ाने और सकारात्मक पुलिसिंग सुनिश्चित करने का निर्देश।
  • आगामी आयोजन: 31 दिसंबर और नव वर्ष पर पुलिस सतर्कता के साथ ड्यूटी करें।
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में सुशासन को नई मजबूती- सीएम धामी।

 

 

सम्मान और कार्रवाई:

  • एनडीपीएस के तहत सराहनीय कार्य के लिए मनोज नयाल (रामनगर), मनोज कुमार (काठगोदाम), और गगनदीप सिंह (भीमताल) को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
  • 29 उपनिरीक्षकों के स्पष्टीकरण मांगे गए।
यह भी पढ़ें 👉  किसान अन्नदाता—सरकार हर कदम पर उनके साथ: मुख्यमंत्री धामी

आगामी तैयारियां:

  • नेशनल गेम्स और नगर निकाय चुनावों के लिए सुरक्षा और यातायात की तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश।

 

 

बैठक में एसपी क्राइम/यातायात डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ नैनीताल  प्रमोद शाह, सीओ भवाली  सुमित पांडे, सीओ रामनगर  भूपेंद्र सिंह भंडारी, और सभी थाना व शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

 

– मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस।