रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक
यूपी के बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। पिकअप और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। ट्रक का चालक फरार हो गया।
हल्दी थाना क्षेत्र के दोपही अगरौली गांव निवासी विक्रमा साहू (60) शौच के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पार कर रहे थे। इसी दौरान बैरिया से बलिया की ओर जा रहा ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। घटना के बाद चालक ने ट्रक की रफ्तार और तेज कर दी। इस चक्कर में बेकाबू ट्रक ने बलिया से बैरिया की ओर जा रही पिकअप में सामने से टकर मार दी। ट्रक की टक्कर से पिकअप हवा में उछलकर पलट गई।
पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें हल्दी थाना क्षेत्र के राजपुर एकौना गांव निवासी हीरालाल पासवान पुत्र स्वर्गीय रामप्रवेश पासवान, अजय पासवान पुत्र विजय शंकर पासवान, हल्दी के नवका गांव बबुरानी निवासी अभिषेक पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए।