रोशनी पांडे प्रधान संपादक
*पुलिस कार्यालय में घुसकर पुलिस कर्मियों को अकड़ दिखाना भुवन पोखरिया को पड़ गया भारी*
*मुकदमा हुआ दर्ज और हो गई गिरफ्तारी*
आपको बताते दे कि हल्द्वानी पुलिस कार्यालय में भुवन पोखरिया पुत्र पीताम्बर दत्त पोखरिया निवासी ग्राम उमेदपुर न0 02 चोरगलिया द्वारा SSP कार्यालय में एलआईयू अधिकारी व अन्य उच्चाधिकारियों से अभद्र भाषा का प्रयोग कर राजकार्य में बाधा डाली गयी।
जिस पर पुलिस अधिकारी द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में उक्त के विरुद्ध फिर सुसंगत धाराओं में पंजीकृत की गई है। जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।