उत्तराखंड क्राइम नैनीताल हल्द्वानी

गौला पार्किंग में सट्टा खेलते युवक को बनभूलपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

 

गौला पार्किंग में सट्टा खेलते युवक को बनभूलपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

बनभूलपुरा पुलिस ने 01 सट्टेबाज को गौला पार्किंग में खड़े ट्रकों की आड़ में सट्टा खेलते किया गिरफ्तार, मौके से नगदी व सट्टा सामग्री बरामद

यह भी पढ़ें 👉  दिनांक 14.12.2024 और 15.12.2024 को द्वितीय शनिवार/रविवार को (वीकेंड) के दौरान शहर हल्द्वानी का यातायात / डायवर्जन प्लान।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में जुआ, सट्टेबाजी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही किये जाने हेतु सभी सम्बन्धित को निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी द्वारा द्वारा चैकिग के दौरान 01 युवक को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाई बाडी करते हुए पैन गत्ता सट्टा पर्ची व नगदी के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
पुलिस टीम द्वारा इरशाद पुत्र इकबाल निवासी शमशेर अहमद निवासी- वार्ड नंबर 32 इंदिरा नगर थाना बनभूलपुरा गौला पार्किंग में खड़े ट्रकों की आड़ में मय पैन गत्ता सट्टा पर्ची पैन गत्ता नगदी 3980/- रु0 के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध थाना हाजा में धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से गुरूवार को सचिवालय में उत्तराखण्ड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के सदस्यों और पंडा पुजारियों ने भेंट की।

पुलिस टीम-
1- कानि0 महबूब अली
2- कानि 0 भूपेन्द्र जेष्ठा