सहारनपुर उत्तर प्रदेश क्राइम

दर्दनाक हादसा: दिव्यांग किशोरी की आग में जलकर मौत

Spread the love

सहारनपुर में दर्दनाक हादसा: दिव्यांग किशोरी की आग में जलकर मौत

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

सहारनपुर के मोहल्ला बड़तला यादगार में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक दिव्यांग किशोरी की आग में जलकर मौत हो गई। घटना के समय किशोरी आध्या (13) घर में अकेली थी, जबकि उसके माता-पिता अवनीश जैन और निधि जैन कंपनी बाग में घूमने गए थे। घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL का देर रात्रि ऑपरेशन रोमियो अभियान – अराजकता पर लगाम, महिला सुरक्षा व यातायात अनुशासन को बल।

 

 

 

सुबह करीब सात बजे अवनीश जैन को फोन आया कि उनके मकान से धुआं उठ रहा है। तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग बुझाई गई, किशोरी की मौत हो चुकी थी। किशोरी दिव्यांग होने के कारण आग से नहीं बच सकी और बिस्तर पर जल गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुखानी पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

 

 

 

घटना की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और परिवार से मुलाकात की। इस हादसे ने परिजनों और इलाके में शोक की लहर पैदा कर दी है। किशोरी की मां, जो दिगंबर जैन इंटर कॉलेज में शिक्षिका हैं, इस दुखद घटना से गहरे सदमे में हैं।