सहारनपुर उत्तर प्रदेश क्राइम

दर्दनाक हादसा: दिव्यांग किशोरी की आग में जलकर मौत

Spread the love

सहारनपुर में दर्दनाक हादसा: दिव्यांग किशोरी की आग में जलकर मौत

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

सहारनपुर के मोहल्ला बड़तला यादगार में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक दिव्यांग किशोरी की आग में जलकर मौत हो गई। घटना के समय किशोरी आध्या (13) घर में अकेली थी, जबकि उसके माता-पिता अवनीश जैन और निधि जैन कंपनी बाग में घूमने गए थे। घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  लाल किले के पास धमाके के बाद उत्तराखंड सतर्क, राज्यभर में बढ़ाई गई सुरक्षा

 

 

 

सुबह करीब सात बजे अवनीश जैन को फोन आया कि उनके मकान से धुआं उठ रहा है। तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग बुझाई गई, किशोरी की मौत हो चुकी थी। किशोरी दिव्यांग होने के कारण आग से नहीं बच सकी और बिस्तर पर जल गई।

यह भी पढ़ें 👉  डायल 112 की तत्परता से नैनीताल पुलिस ने अपहरण कांड का किया खुलासा, 8 आरोपी हिरासत में, XUV बरामद

 

 

 

घटना की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और परिवार से मुलाकात की। इस हादसे ने परिजनों और इलाके में शोक की लहर पैदा कर दी है। किशोरी की मां, जो दिगंबर जैन इंटर कॉलेज में शिक्षिका हैं, इस दुखद घटना से गहरे सदमे में हैं।