उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

“भारत-नेपाल एनवायरमेंटल लीडरशिप अवार्ड” से सम्मानित प्राचार्य प्रो. एम.सी. पाण्डे का भव्य स्वागत।

Spread the love

“भारत-नेपाल एनवायरमेंटल लीडरशिप अवार्ड” से सम्मानित प्राचार्य प्रो. एम.सी. पाण्डे का भव्य स्वागत।

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामनगर के प्राचार्य प्रो. एम.सी. पाण्डे का नेपाल से लौटने पर महाविद्यालय में भव्य स्वागत किया गया। स्टाफ क्लब द्वारा आयोजित इस विशेष स्वागत समारोह में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  "श्वेता बिष्ट ने जीती चर्चित शंकरपुर सीट, बनीं बीडीसी सदस्य"

 

 

 

प्राचार्य प्रो. पाण्डे को हाल ही में नेपाल में “भारत-नेपाल एनवायरमेंटल लीडरशिप अवार्ड-2024” से सम्मानित किया गया। उनकी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर स्टाफ क्लब सचिव डॉ. नरेश कुमार ने स्वागत सम्बोधन देते हुए इसे महाविद्यालय के लिए गौरवशाली क्षण बताया।

यह भी पढ़ें 👉  भावना रावत बनीं बीडीसी सदस्य, पुछड़ी जोगीपुरा से 80 से अधिक वोटों से दर्ज की शानदार जीत

 

 

 

इस अवसर पर प्रो. पुनीता कुशवाहा, प्रो. अनीता जोशी, प्रो. जे.एस. नेगी सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों ने प्रो. पाण्डे को बधाई दी और उनके कार्यों की सराहना की। समारोह का संचालन डॉ. अलका राजौरिया ने कुशलतापूर्वक किया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में पंचायत चुनाव संपन्न: 75.13% मतदान, मतपेटियों में बंद हुआ प्रत्याशियों का भाग्य

 

 

प्राचार्य प्रो. पाण्डे ने अपने सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मान पूरे महाविद्यालय परिवार की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। समारोह में उपस्थित सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।