उत्तराखंड क्राइम हल्द्वानी

एसएसपी प्रहलाद मीणा की टीम का बड़ा ऑपरेशन: देह व्यापार में लिप्त गिरोह का भंडाफोड़, महिला सरगना सहित 05 हुए गिरफ्तार।

Spread the love

एसएसपी प्रहलाद मीणा की टीम का बड़ा ऑपरेशन: देह व्यापार में लिप्त गिरोह का भंडाफोड़, महिला सरगना सहित 05 हुए गिरफ्तार।

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 

 

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल नेतृत्व में नैनीताल पुलिस ने एक बड़े देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ कर समाज में फैली इस अनैतिक गतिविधि पर प्रभावी चोट की है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने हल्द्वानी क्षेत्र में चल रहे एक रैकेट पर छापा मारते हुए महिला सरगना समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम ने 01 वारंटी को किया गिरफ्तार

 

 

मुख्य घटनाक्रम
पुलिस को सूचना मिली थी कि हल्द्वानी के प्रगति मार्केट, हीरानगर स्थित एक दो मंजिला आवासीय परिसर में देह व्यापार चल रहा है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने मौके पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान दो पुरुष और तीन महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार किया और मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:

  1. सुमन राजपूत (50 वर्ष): गिरोह की मुख्य सरगना, निवासी आनंदपुरी फेस-2, तल्ली बमौरी, हल्द्वानी।
  2. सीमा (47 वर्ष): निवासी संजय नगर, मल्ली बमौरी, हल्द्वानी।
  3. गीता शर्मा (33 वर्ष): निवासी कार रोड, बिंदुखत्ता, लालकुआं।
  4. देव सिंह (49 वर्ष): निवासी निर्मल कॉलोनी, गोविंदपुर, हल्द्वानी।
  5. मोहम्मद फिरास (34 वर्ष): निवासी वार्ड नंबर-3, कालाढूंगी।
यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के सपने को साकार कर रहे हैं नैनीताल के पुलिस कप्तान* *शातिर मिया-बीबी की जोड़ी सहित 04 नशे के तस्करों को किया गिरफ्तार* *अलमारी के अंदर तहखाने से भारी मात्रा में गांजा किया बरामद*

 

पुलिस कार्रवाई:
इन सभी के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव द्वारा की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में यह पता चला है कि सुमन इस पूरे रैकेट की सरगना थी, और मोहम्मद फिरास ग्राहकों को लाने और अन्य गतिविधियों का संचालन करता था। पुलिस उनकी अन्य गतिविधियों और नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP Nainital के निर्देशन में नैनीताल पुलिस जागरूकता कार्यक्रम चलाकर स्कूली छात्र छात्राओं को किया जागरूक।

 

 

टीम की सराहना:
एसएसपी नैनीताल ने इस सफल ऑपरेशन के लिए टीम की सराहना की और कहा कि अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए पुलिस का अभियान जारी रहेगा।

गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी:

  • उपनिरीक्षक मंजू ज्याला (प्रभारी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल)
  • हे.कानि. भूपेंद्र सिंह बिष्ट
  • महिला कांस्टेबल गीता कोठारी
  • कांस्टेबल महेंद्र सिंह

यह सफलता पुलिस की सतर्कता और समाज में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।