जिला स्तरीय खेल महाकुंभ 2024: कराटे और बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों का जोश, कई ने जीते स्वर्ण पदक।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हल्द्वानी, 12 नवम्बर 2024: मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ 2024 के दूसरे दिन कराटे और बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें बालक और बालिका वर्ग के विभिन्न भार वर्गों में प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया। जिला युवा कल्याण अधिकारी, प्रतीक जोशी ने जानकारी दी कि कराटे प्रतियोगिता में अंडर-17 और अंडर-20 बालक-बालिका वर्गों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
कराटे प्रतियोगिता में बालिकाओं का प्रदर्शन
अंडर-17 बालिका वर्ग में 40 किग्रा भार वर्ग में किरन तिवारी ने प्रथम स्थान, दिव्या गुप्ता ने द्वितीय और निकिता तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह, 48 किग्रा में पी. जोशी ने प्रथम, भूमिका ने द्वितीय और हृदयानशी खोलिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्य भार वर्गों में भी कई बालिकाओं ने अपनी कड़ी मेहनत और कौशल का प्रदर्शन करते हुए पदक हासिल किए।
अंडर-20 बालिका वर्ग में 45 किग्रा भार वर्ग में मानसी पानू, 50 किग्रा में प्रतिभा परिहार, 55 किग्रा में कनिका जोशी, 61 किग्रा में टीना कांडपाल, और 68 किग्रा में साक्षी जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी योग्यता सिद्ध की।
कराटे प्रतियोगिता में बालकों का प्रदर्शन
अंडर-17 बालक वर्ग में 50 किग्रा में तरुण शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं 55 किग्रा में अमन जोशी ने स्वर्ण पदक जीता। इसी तरह 61 किग्रा में मयंक कुमार और 68 किग्रा में आदित्य बिष्ट ने अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। अंडर-20 बालक वर्ग में करन भंडारी ने 60 किग्रा और हर्षित जोशी ने 75 किग्रा भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बास्केटबॉल में टीमों ने दिखाया दम
बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अंडर-17 बालिका वर्ग में रामनगर की टीम ने प्रथम स्थान, जीएनपीएस रामनगर ने द्वितीय और यूनिवर्सल स्कूल हल्द्वानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-20 बालिका वर्ग में जंप बॉलर टीम ने प्रथम स्थान, फायर बॉलर टीम ने द्वितीय और यंग चेजरर्स ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की शानदार खेल भावना देखने को मिली। जिला स्तर पर इस प्रकार के आयोजन युवाओं के बीच खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए महत्वपूर्ण हैं।
जिला सूचना अधिकारी, नैनीताल