उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

दुर्घटनाओं और अनधिकृत संचालन पर रोक: पर्वतीय मार्गों पर दो दिवसीय प्रवर्तन अभियान

Spread the love
  1. दुर्घटनाओं और अनधिकृत संचालन पर रोक: पर्वतीय मार्गों पर दो दिवसीय प्रवर्तन अभियान

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

दुर्घटनाओं एवं अनधिकृत संचालन को रोकने के दृष्टिगत परिवहन विभाग के द्वारा प्रभावी प्रर्वतन कार्यवाही करते हुए परिवहन अधिकारियों के द्वारा पर्वतीय मार्गों पर दो दिवस में कुल 150 वाहनों के चालान किए। इसके साथ ही बस, ट्रक मैक्सी सही 06 वाहनों को सीज किया ।

यह भी पढ़ें 👉  CPU हल्द्वानी की बड़ी मानवता, महिला का कीमती पर्स सुरक्षित सुपुर्द।

 

 

चेकिंग अभियान हल्द्वानी -खैरना मार्ग पर परिवहन कर अधिकारी आशुतोष डिमरी , हल्द्वानी क्षेत्र में सहायक संभागीय अधिकारी जितेंद्र, रामनगर- मोहान -सल्ट मार्ग पर परिवहन कर अधिकारी  जगदीश चंद्र के द्वारा संचालित किया गया। प्रवर्तन कार्रवाई बस, ट्रक, टैक्सी ,मैक्सी, ऑटो आदि वाहनों के विरुद्ध की गई । इसके साथ ही वाहनों के फिटनेस एवं परमिट के निलंबन की संतुति भी की गई।

यह भी पढ़ें 👉  औपचारिकता नहीं, परिणाम चाहिए: ‘जन-जन की सरकार’ अभियान पर सीएम सख्त

 

 

प्रवर्तन करवाई यात्री एवं भार वाहनों में ओवरलोडिंग,हेलमेट, सीट बेल्ट, यूनिफॉर्म ,र्यांत्रिक स्थिति ,कर,परमिट व पंजीयन शर्तो का उल्लंघन,चालक लाइसेंस आदि के अभियोग में की गयी । इस दौरान सहायक उप निरीक्षक  नंदन रावत , चंदन सुप्याल , गिरीश कांडपाल,  अनिल कार्की, अरविन्द हयांकी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने दिए जनवरी 2026 से प्रत्येक माह स्टेट प्रगति बैठक शुरू करने के निर्देश