उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

मार्चुला बस हादसे में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट का घटनास्थल दौरा, घायलों से मिले और परिजनों को बंधाया ढांढस।

Spread the love

मार्चुला बस हादसे में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट का घटनास्थल दौरा, घायलों से मिले और परिजनों को बंधाया ढांढस।

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

मार्चुला में हुए बस हादसे में कई लोगों की जान गई और कई घायल हुए। इस दुखद घटना के बाद, नैनीताल-उधम सिंह नगर के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने तुरंत घटनास्थल का दौरा किया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में कानून व्यवस्था ध्वस्त, पुलिस की लापरवाही से डरे ग्रामीण पुलिस की सुस्ती से बेखौफ बदमाश, दिनदहाड़े हमला और लूट

अजय भट्ट ने अस्पताल में जाकर घायलों का हालचाल लिया और उनकी उचित देखभाल के निर्देश दिए। मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्होंने सांत्वना दी और सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पंचायत चुनाव में पति-पत्नी की ऐतिहासिक जीतकरनपुर-बेड़ाझाल क्षेत्र से शानदार प्रदर्शन

मुख्यमंत्री धामी और अन्य अधिकारियों से रेस्क्यू ऑपरेशन की ली जानकारी

दुर्घटना के तुरंत बाद, श्री भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, और अन्य अधिकारियों से संपर्क किया। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया और गंभीर घायलों के बेहतर इलाज के लिए उन्हें एम्स ऋषिकेश और हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भेजने का प्रबंध करवाया।

यह भी पढ़ें 👉  टांडा मल्लू की प्रधान बनीं सोनिया अल्वी

जनता के साथ सरकार खड़ी है – अजय भट्ट

भट्ट ने कहा कि यह हादसा बेहद दुखद है और सरकार इस कठिन घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।