अल्मोड़ा उत्तराखंड क्राइम

अल्मोड़ा बस हादसे में 36 लोगों की मौत, कई घायल; सीएम धामी ने किया मुआवजे का ऐलान और दो अधिकारियों को किया निलंबित

Spread the love

अल्मोड़ा बस हादसे में 36 लोगों की मौत, कई घायल; सीएम धामी ने किया मुआवजे का ऐलान और दो अधिकारियों को किया निलंबित

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

अल्मोड़ा, उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें नैनी डांडा से रामनगर आ रही एक बस मरचुला के पास खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 36 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। दुर्घटना की भयावहता को देखते हुए आशंका है कि मृतकों की संख्या में और वृद्धि हो सकती है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है, और गंभीर घायलों को हेलीकॉप्टर द्वारा एम्स, ऋषिकेश भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  एंबुलेंस का दुरुपयोग: रामनगर में 58 किलो गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

 

 

आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने जानकारी दी कि राहत टीम मौके पर पहुंचकर तेजी से बचाव कार्य में जुटी हुई है। हालांकि हादसे में मरने वाले यात्रियों की सही संख्या रेस्क्यू पूरा होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  वाणिज्य विभाग द्वारा गुरु दिवस व्याख्यान माला के चतुर्थ संस्करण के अंतर्गत तृतीय ऑनलाइन व्याख्यान का हुआ आयोजन।

 

सीएम ने की त्वरित कार्रवाई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने घटना के कारणों की गहन जांच के लिए पौड़ी और अल्मोड़ा क्षेत्र के एआरटीओ (परिवहन अधिकारी) को निलंबित करने के आदेश भी दिए हैं। साथ ही, कुमाऊं मंडल के आयुक्त को इस दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए गए हैं, ताकि हादसे के पीछे की सभी संभावित लापरवाहियों का पता लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस की कार्रवाई: बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद, एक व्यक्ति हिरासत में

 

इस दुखद घटना ने राज्य में यातायात सुरक्षा और प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की हिदायत भी दी है।