उत्तर प्रदेश क्राइम

दर्दनाक हादसा: सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकराई बाइक, तीन युवकों की मौत

Spread the love

 दर्दनाक हादसा: सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकराई बाइक, तीन युवकों की मौत

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बहाई गांव के निकट रविवार की देर रात हुई एक सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सभी युवक अपने घरों से किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए निकले थे।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत रामनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 3.040 कि.ग्रा. अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार"

 

 

 

देर रात करीब सात बजे, अभिषेक उर्फ गोपाल मिश्रा और उसके चचेरा भाई शिवेंद्र मिश्रा, दोनों पूरे उसरहा (पूरेचंद्रशेखर) गांव के निवासी, और बेनीमाधवगंज के प्रशांत बाजपेई, दो नई बाइकों पर सवार होकर चले गए। घटना स्थल पर पहुंचने पर पता चला कि उनकी बाइकें सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई थीं। टक्कर इतनी भयानक थी कि बिजली का पोल टूटकर गिर गया और दोनों बाइकों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी वेबसाइटो से रहे सतर्क: नैनीताल पुलिस की चेतावनी।

 

 

रात के समय हुई इस दुर्घटना के बाद सभी युवक बाइक समेत खड्ड में गिर गए। सुबह ग्रामीणों ने उन्हें खड्ड में पड़ा देखा और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में हाहाकार मच गया है, और परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। तीनों युवक अविवाहित थे। अभिषेक मिश्रा ने गांव में सेनेटरी टाइल्स का बड़ा व्यवसाय स्थापित किया था, जबकि शिवेंद्र मिश्रा की मलकेगांव में पेंट और सेनेटरी की दुकान थी। प्रशांत बाजपेई डाक विभाग में कार्यरत थे।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे 01 व्यक्ति को 105 पाउच अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार*

 

 

 

प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि शवों का पंचनामा कराकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।