उत्तराखंड क्राइम रामनगर

पीरुमदारा में फर्जी सैनिक बनकर ठगी की फिल्मी घटना , लाखों का फर्नीचर और नकद लेकर फरार

Spread the love

पीरुमदारा में फर्जी सैनिक बनकर ठगी की फिल्मी घटना , लाखों का फर्नीचर और नकद लेकर फरार

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

पीरुमदारा के पार्वती कुंज फर्स्ट में एक व्यक्ति ने खुद को सैनिक बताकर मकान मालिक और फर्नीचर विक्रेता से ठगी कर ली। किरायेदार बनने के बहाने वह मकान मालिक और दुकानदार को विश्वास में लेकर न केवल लाखों का फर्नीचर उधार लिया, बल्कि नकद रुपये भी ठगकर गायब हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण: निर्णय से पहले नैनीताल पुलिस हाई अलर्ट पर।

 

 

 

इस व्यक्ति ने मकान मालकिन को भरोसा दिलाने के लिए झूठी जानकारी दी और आसपास के लोगों का हवाला दिया। मकान मालिक के माध्यम से उसने फर्नीचर विक्रेता से संपर्क कर उधार में फर्नीचर ले लिया। इसके बाद उसने मकान मालिक से 10,000 रुपये नकद उधार मांगे, यह कहते हुए कि फोन खराब है और बैंक जाकर पैसे लौटा देगा।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में वन विभाग की सबसे बड़ी कार्रवाई: 52 अवैध मकान ढहे, 25 हेक्टेयर भूमि मुक्त।

 

 

लंच का बहाना बनाकर वह व्यक्ति फिर गायब हो गया और ना तो फर्नीचर विक्रेता के पास लौटा और न ही मकान मालकिन के पास। जब दोनों पक्षों ने आपस में बात की, तो उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हो चुकी है।

 

 

 

सावधानी और पुलिस को सूचना देने की अपील

इस घटना से सबक लेते हुए मकान मालिकों को सलाह दी जाती है कि किसी भी किरायेदार को रखने से पहले उसका पूरा सत्यापन करें और आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करें। चाहे व्यक्ति स्थानीय हो या बाहरी, सभी के साथ समान रूप से सतर्कता बरतें। ठगी के शिकार लोगों ने इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कैबिनेट के 16 अहम फैसले: रोW मुआवज़ा बढ़ा, ग्रीन बिल्डिंग को बढ़ावा, नैनी-सैनी एयरपोर्ट AAI को हस्तांतरित”

अगर किसी को ऐसा व्यक्ति नजर आए, तो तुरंत पुलिस को सूचना देने का अनुरोध किया गया है।