उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

अदालत में गैर-हाजिर चल रहे आरोपी पर भीमताल पुलिस की कार्रवाई

Spread the love

अदालत में गैर-हाजिर चल रहे आरोपी पर भीमताल पुलिस की कार्रवाई

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

एसएसपी नैनीताल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्र में मा0 न्या0 में उपस्थित न होने वाले तथा माननीय न्यायालय से जारी आदेशिकाओं की शतप्रतिशत तामील किये जाने तथा अधिक अधिक से कार्यवाही करने निर्देश दिये गये है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य में बुनियादी ढांचे और जनकल्याण योजनाओं को मिलेगी नई रफ्तार

 

 

 

इसी क्रम में श्री जगदीप नेगी थानाध्यक्ष भीमताल के नेतृत्व में थाना भीमताल पुलिस टीम द्वारा वारण्टी अभियुक्त अजय आर्य़ा पुत्र अनिल आर्या निवासी कुआंताल जून स्टेट भीमताल उम्र-21 वर्ष फौ0वा0सं0 3777/2024 मु0अ0सं0 31/2023 धारा 380/411 भादवि. जो माननीय न्यायालय में काफी समय से उपस्थित नही हो रहा था को गिरफ्तार कर मा0न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तारी टीम-

यह भी पढ़ें 👉  *नैनीताल पुलिस का नशे पर वार लगातार* *कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने नशीले इंजेक्शनों के साथ एक नशे के तस्कर को किया गिरफ्तार*

 

1- उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह राणा
2- का0 बहादुर सिंह
3- का0 जीवन कुमार