रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक
गाजियाबाद के साहिबाबाद के टीला मोड़ थाना इलाके में युवक ने पहली पत्नी, बेटे और भाई के साथ मिलकर दूसरी पत्नी सायरा (30) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मामले में परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि सायरा ने 15 फरवरी को पति और सौतेले बेटे के खिलाफ मारपीट व दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने 16 फरवरी को मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस अगर समय रहते कार्रवाई करती तो आज शायरा जिंदा होती। डीसीपी ट्रांस हिंडन दीक्षा शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि टीला मोड़ थाना क्षेत्र के महावीर गार्डन पसौंडा में शायरा को चाकू से गोद दिया है।
पुलिस ने महिला को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के दौरान महिला से मिलने आए उसके रिश्तेदार जुनैद को भी आरोपियों ने चाकू मार कर घायल कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
मामले में पुलिस ने महिला के पति मुस्तकीन, उसके भाई यूसुफ और पहली पत्नी को गिरफ्तार किया है। मुस्तकीन का बेटा दिलशेर अभी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। आरोपियों की निशानदेही पर चाकू बरामद कर लिया गया है।