उत्तराखंड उधम सिंह नगर जरा हटके

“काशीपुर तहसील दिवस में 152 शिकायतों में से 67 का त्वरित निस्तारण

Spread the love

“काशीपुर तहसील दिवस में 152 शिकायतों में से 67 का त्वरित निस्तारण

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

काशीपुर । तहसील दिवस में उठी समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारित करना सुनिश्चित करें, यह निर्देश जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने मंगलवार को काशीपुर ब्लॉक सभागार में आयोजित तहसील दिवस में दिये। उन्होने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है और मां0 मुख्यमंत्री भी जन समस्याओं का समीक्षा करते हैं, इसलिए तहसील दिवस में पंजीकृत समस्याओं को समय से निस्तारण करते हुये मुख्य मंत्री जन समर्पण पोर्टल पर भी अपलोड करना सुनिश्चित करें।

 

 

तहसील दिवस में विभिन्न प्रमाण पत्र, सड़क, बिजली, पानी, जल भराव, राशन कार्ड, आवास, पेंशन आदि से सम्बन्धित 152 शिकायतें पंजीकृत हुई जिसमे से 67 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

 

 

बीओ : आपको बताते कि जिलाधिकारी सिंह ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील दिवस में उठी जन समस्याओं का व्यक्तिगत रुचि लेकर समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो भी छोटी-छोटी समस्याएं आ रही है उन्हे अपने स्तर पर ही समाधान करें ताकि जनता को अनाश्यक कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े। उन्होने कहा कि तहसील दिवस में मौके पर जिन समस्याओं का निस्तारण संभव नहीं हो पाया है, उन समस्याओं को सम्बन्धित विभागों को हस्तगत किया जा रहा हैं, उन सभी समस्याओं का समयबद्धता एवं प्राथमिकता से सम्बन्धित अधिकारी निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध मादक पदार्थों /अवैध शराब की बिक्री करने वाले एक अभिव्यक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

 

तहसील दिवस में ग्राम सन्यासियोंवाला प्रभा देवी, वाचिया देवी, सीमा देवी, सुभाष चन्द्र पूरी ने बीपीएल राशन कार्ड बनवाने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी व पूर्ति अधिकारी को सर्वे कराने के निर्देश दिए। इसी तरह प्रभा देवी, मीनू, लवप्रीत, विमला देवी, बीरो देवी तारा देवी व जगदीश ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने का अनुरोध किया साथ ही आशा देवी ने आवास की दूसरी किश्त दिलाने का अनुरोध किया जिसपे जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को आवासीय सूची में सभी को प्राथमिकता से जोड़ने व आशा देवी को आवास की दूसरी किश्त जारी करने के निर्देश दिए। परमानंदपुर दभोरा निवासी लवप्रीत सिंह ने बताया कि उनके खेत के पास से सरकारी नाला निकल रहा है जो पूर्व में चौड़ा था अब महादेव क्रेशर वालों उक्त नाले पर अतिक्रमण कर नाले की चौड़ाई कम हो गई है जिस कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है, लगभग 5-6 वर्षों से उनके खेतों में पानी भरा रहने से 20 एकड़ फसल नष्ट हो जाती है। उन्होंने बताया कि उनके खेत के पास से ही यूपी की सीमा लग जाती है, तथा यूपी क्षेत्र में भी कई क्रेशर खुले हैं उन सभी ने भी उक्त नाले पर अतिक्रमण कर नाला बन्द कर दिया है। उन्होंने नाले को खुलवा कर सुचारू करवाने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को शीघ्र जाँच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं । इस अवसर पर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप, अध्यक्ष पीसीयू राम मल्होत्रा, प्रदेश महामंत्री भाजपा खिलेन्द्र चौधरी, प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त विवेक राय, अपर पुलिस अधीक्षक अभय कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार पंकज चन्दोला, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई विभाग सुशील कुमार, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 एसबी पाण्डे, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  नशे में थार को दौड़ाकर हुड़दंग मचाने वाले 02 युवकों को कालाढूंगी पुलिस ने किया गिरफ्तार।