उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

मुक्तेश्वर पुलिस की तेज कार्रवाई: 12 घंटे में कॉटेज से चोरी का खुलासा, 3 गिरफ्तार

Spread the love

मुक्तेश्वर पुलिस की तेज कार्रवाई: 12 घंटे में कॉटेज से चोरी का खुलासा, 3 गिरफ्तार

 रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

मुक्तेश्वर पुलिस ने 12 घंटे के भीतर किया कॉटेज से सामान चोरी का खुलासा, चोरी का माल बरामद कर 03 युवकों को किया गिरफ्तार

दिनांक 23.9. 2024 को जीपी गुप्ता द्वारा खुद के मुक्तेश्वर स्थित कॉटेज से कुल 05 बेड, 02 फ्रिज ,2 गीजर, 05 गद्दे 02 डाइनिंग टेबल, 10 कुर्सी, 01 सोफा सेट, 13 पर्दे, 01 राउंड टेबल, 03 साइड टेबल व किचन के बर्तन चोरी होने के संबंध में थाना मुक्तेश्वर में तहरीर दी गई।
उक्त तहरीर के आधार पर थाना मुक्तेश्वर में एफ0आई0आर0 नंबर 17/2024 धारा 305/324(4)/351 BNS पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक अरुण राणा के सुपुर्द की गई।
मामले का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा संबंधित को चोरी के अनावरण हेतु टीम गठित किए जाने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  माहिर खान और शाहिद वाहिद खान की टीम ने उत्तराखंड में किया सूफी एल्बम की शूटिंग, जल्द होगा रिलीज

 

 

हरबंस सिंह पुलिस अधीक्षक क्राइम के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर  कमित जोशी के नेतृत्व में टीम का गठन कर मामले का शीघ्र खुलासा हेतु पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी व कड़ी मेहनत से दिनांक 23.9.2024 को घटना में लिप्त 03 अभियुक्त
1.मनोज कुमार पुत्र श्यामसुंदर निवासी सरना मुक्तेश्वर,
2.मुकेश कुमार सरना मुक्तेश्वर,
3.चेतन आर्य पुत्र जगदीश चंद्र निवासी भवाली, को गिरफ्तार कर अभियुक्त गणों की निशानदेही पर चोरी हुआ शत प्रतिशत सामान तथा घटना में प्रयुक्त पिकअप बरामद होने पर उपरोक्त तीनों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय खेल 2024: हल्द्वानी में खेल प्रतियोगिताओं के लिए विशेष व्यवस्थाओं पर जोर

बरामदगी-
कुल 05 बेड, 02 फ्रिज ,2 गीजर, 05 गद्दे 02 डाइनिंग टेबल, 10 कुर्सी, 01 सोफा सेट, 13 पर्दे, 01 राउंड टेबल, 03 साइड टेबल व किचन के बर्तन

यह भी पढ़ें 👉  माता-पिता का साया खोने वाले खैनुरी के तीन अनाथ बच्चों की मदद को मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने बढाया हाथ।