उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

SSP NAINITAL की सख्ती लगातार है जारी, नो-एंट्री में एवं तेज गति से THAR को दौड़ाने पर चालक के विरुद्ध कार्यवाही वाहन सीज।

Spread the love

SSP NAINITAL की सख्ती लगातार है जारी, नो-एंट्री में एवं तेज गति से THAR को दौड़ाने पर चालक के विरुद्ध कार्यवाही वाहन सीज।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

*जनपद नैनीताल में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित* करने के लिए * प्रहलाद मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* के निर्देश पर *अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य* से पुलिस द्वारा *जनपद में पर चैकिंग* की जा रही है। सभी थाना और चौकी प्रभारी, सीपीयू तथा यातायात प्रभारी मिलकर इस अभियान में लगातार कार्यवाही कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  समान नागरिक संहिता से खेल भूमि तक: मुख्यमंत्री ने गिनाई उपलब्धियां

 

 

 

इसी क्रम में *थानाध्यक्ष तल्लीताल श्री रमेश बोरा द्वारा चैकिंग माल रोड पर गलत दिशा में तीव्र गति से वाहन चलाने वाले चालक मोहम्मद असद* निवासी नोएडा उत्तर प्रदेश के विरुद्ध कार्यवाही कर *थार वाहन संख्या यूपी 16DS 3305* को एमबी एक्ट के अंतर्गत *सीज कर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही* की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  सट्टा कारोबारियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 03 अभियुक्तों को सट्टा/जुआ खेलते हुए किया गिरफ्तार।

 

*एक अन्य बाइकर्स मनोज सिंह नेगी* निवासी डीएसपी कैंपस तल्लीताल जो *शराब के नशे में मदहोश होकर वाहन संख्या UK04 TV 6692 को* बिना डीएल बिना आरसी के चल रहा था *इंडिया होटल के पास पड़कर वाहन को मौके पर सीज कर वाहन चालक* उपरोक्त मनोज नेगी को बाद मेडिकल परीक्षण कराकर सीज किया गया। *उपरोक्त को अंतर्गत धारा 185/ 202 एमबी एक्ट के तहत गिरफ्तार* किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने जलवायु परिवर्तन पर स्टेट एक्शन प्लान की समीक्षा की

 

 

*पुलिस की यह पहल अपराधियों में डर* पैदा करने के साथ-साथ नागरिकों में सुरक्षा की भावना को भी मजबूती प्रदान कर रही है। चैकिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और आवश्यकतानुसार उचित कार्यवाही की जा रही है।