उत्तराखंड जरा हटके देहरादून

एसडीआरएफ की देखरेख में उपनिरीक्षक भर्ती की दौड़ का सातवां दिन सफलतापूर्वक संपन्न

Spread the love

एसडीआरएफ की देखरेख में उपनिरीक्षक भर्ती की दौड़ का सातवां दिन सफलतापूर्वक संपन्न

 रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 अर्पण यदुवंशी, सेनानायक एसडीआरएफ की देखरेख और निर्देशों के तहत एसडीआरएफ बटालियन, जौलीग्रांट में उत्तराखंड पुलिस में उपनिरीक्षक पदों के लिए शारीरिक नापजोख एवं दक्षता परीक्षा का सातवां दिन संपन्न हुआ।

आज एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय, जौलीग्रांट में आयोजित शारीरिक नापजोख परीक्षा में कुल 281 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। उपस्थित अभ्यर्थियों में से 150 अभ्यर्थी शारीरिक नापजोख और दक्षता परीक्षा में सफल रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  एसपी सिटी हल्द्वानी ने अवैध मदरसों के सत्यापन/सीलिंग ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को किया ब्रीफ, दिए निर्देश।

 

 

 

24 सितंबर 2024 तक प्रत्येक दिन रविवार को छोड़कर दोपहर 12:30 बजे से 01:30 बजे के बीच 05 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान आम जनता से अपील है कि दोपहर दोपहर 12:30 बजे से 01:30 बजे के बीच जॉलीग्रांट एयरपोर्ट आने-जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। दोपहर 12:30 बजे से 01:30 बजे के बीच अभ्यर्थियों की दौड़ के दौरान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने के लिए देहरादून-डोईवाला-भानियावाला-जॉलीग्रांट मार्ग (मुख्य सड़क मार्ग) या थानों-PNB तिराहा भानियावाला-जॉलीग्रांट एयरपोर्ट मार्ग का प्रयोग किया जा सकता है l

यह भी पढ़ें 👉  वनभूलपुरा पुलिस ने 12 घण्टे में किया चोरी का खुलासा* *चोरी किये सोने-चांदी के आभूषणों व नगदी के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार*

 

 

 

*उत्तराखंड पुलिस में उप निरीक्षक पदों हेतु दौड़ का मार्ग निम्न है (रनिंग रूट):*
– *जाने का मार्ग:* एसडीआरएफ वाहिनी गेट से थानों मार्ग की ओर जंगलात चौकी–कुड़ियाल गाँव कट-भुइयां मंदिर तक।
– *आने का मार्ग:* भुइयां मंदिर-कुड़ियाल गांव कट-जंगलात चौकी-एसडीआरएफ वाहिनी मेन गेट।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल के मार्गदर्शन में नैनीताल में पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को सुगम यातायात व्यवस्था/ सुरक्षा प्रदान करने हेतु नैनीताल पुलिस है तत्पर