उत्तराखंड क्राइम रामनगर

 अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान: एक गिरफ्तार, 20 लीटर शराब और 1000 लीटर लहन नष्ट”

Spread the love

अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान: एक गिरफ्तार, 20 लीटर शराब और 1000 लीटर लहन नष्ट”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद नैनीताल के निर्देशानुसार श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय रामनगर के निर्देशन व श्री अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक के नेतृव में छोई क्षेत्र में अवैध रुप से कच्ची शराब का निर्माण करने वाले लोगों के विरुद्ध अभियान चलाया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस ने नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए फ्लैग मार्च और चेकिंग अभियान चलाया

 

 

 

अभियान के तहत ज्वालावन क्षेत्र छोई मे अभि0गण शीशपाल पुत्र बुद्दि सिंह नि0 बेतखेड़ी बाजपुर उ0सि0नगर को शराब की कसीदगी करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा मौके से अभियुक्त जस्सू s/o मक्खन सिंह r/o इटव्वा उम्र 45 वर्ष थाना बाजपुर उ0सि0नगर भाग गया । अभियुक्त से कच्ची शराब की भट्टी मे दो लोहे के ड्रम दो पाइप व 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा मौके पर लगभग 1000 लीटर लहन को नष्ट किया गया । जिसके आधार पर थाना हाजा पर एफआईआर नम्बर 266/24 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कराया गया । अभि0 को मा0न्या0 प्रस्तुत किया जाएगा ।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं और बनभूलपुरा की चोरियों का 12 घंटे में खुलासा, 2 हिस्ट्रीशीटर सहित 3 गिरफ्तार

 

पुलिस टीम-
1. व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल
2. उ0नि0 तारा सिंह राणा
3. उ0नि0 भुवन चन्द्र जोशी
4. हे0का0 अनिल चौधऱी
5. कानि0 महबूब आलम
6. कानि0 विपिन शर्मा

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पुस्तक ‘अंतस को घेरे जो सघन कुहासा’ का विमोचन किया