जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रामनगर पहुँच वीर नारियो व पूर्व सैनिकों की करायी गई मीटिंग।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी व पूर्व सैनिक कल्याण एवम् उत्थान समिति के पदाधिकारियों द्वारा वीर नारियों व पूर्व सैनिकों की बैठक करी गयी,आज़ दिनांक 21अगस्त 2024 को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल रमेश सिह अधिकारी हल्द्वानी से रामनगर पहुंचे, रामनगर सैनिक कल्याण एव उत्थान समिति के वरिष्ठ संरक्षक हरगोविंद पाण्डेय,अध्यक्ष कुलवंत सिंह,उपाध्यक्ष बालम सिंह डंगवाल,ब्लॉक प्रतिनिधि चंद्र मोहन मनराल व सचिव भुवन सिंह डंगवाल द्वारा सैनिक कल्याण अधिकारी का स्वागत किया ,मीटिंग में सचिव नायक भुवन सिंह डंगवाल द्वारा मीटिंग मे आये सभी वीर नारियो व पूर्व सैनिको से जानकारी लेते हेतु समस्याओं को पूछा गया,व सभी समस्याओ को अध्यक्ष कुलवंत सिंह रावत द्वारा सैनिक कल्याण अधिकारी को बताया गया,जिस पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा अपने माध्यम से प्रत्येक पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया,
मीटिंग मे आये अन्य वीर नारियो व पूर्व सैनिकों द्वारा अपनी समस्याओं को सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल श्री रमेश सिंह अधिकारी के समक्ष रखा गया,जिसमें से कुछ समस्याओं का त्वरित ही निर्वारण कर दिया गया,पूर्व सैनिको के द्वारा कैंटीन मे होने वाली समस्या को देखते हुवे ेएक माँग पत्र जिला सैनिक कल्याण अधिकारी महोदय को प्रेषित कर अन्य विभागों मे भेजनें की कार्यवाही की गयी,सचिव भुवन सिंह डंगवाल द्वारा उपनल की कई रिक्त पदों पर सही समय से भर्तियां ना होने की बात को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के समक्ष रखा गया जिस पर उचित कार्यवाही की माँग की,अध्यक्ष कुलवंत रावत व ब्लॉक प्रतिनिधि चंद्र मोहन मनराल द्वारा मिलन केंद्र की व स्पर्श मे हो रही पेंशन की दिक्क़तो को कर्नल रमेश सिंह अधिकारी के सामने रखा गया ,कर्नल रमेश सिंह अधिकारी द्वारा बताया गया पेंशन हेतु समस्याओ को जल्द दूर कर दिया जायेगा,जल्द ही आई कार्ड जैसी छोटी समस्या को ऑनलाइन किया जा रहा है,
जिला सैनिक अधिकारी द्वारा सी एस डी (कैंटीन)मे पहुंचे लोगो से वार्ता की व समस्याओ के बारे मे जानकारी ली,साँथ ही मीटिंग मे उनके द्वारा पूर्व सैनिको के आश्रितो को मिले वाले लाभ, सुविधा, छात्रवृत्ती, अनुदान, शादी हेतु सहायता राशि के बारे मे बताया गया, उनके द्वारा सभी के खाते DSP मे करने की बात बताई गयी, पेंशन डाक्यूमेंट्स मे होने वाली कमियों को सभी को अवगत कराया, मीटिंग पश्चात् जिला अधिकारी लखनपुर स्तिथ शहीद पार्क मे शहीद राकेश मवाड़ी हेतु बनने वाले स्मारक के लिए उचित स्थान देखने, आने वाले वर्ष मे वीर नारियो व पूर्व सैनिको के बच्चों हेतु कंप्यूटर कोर्स हेतु कोचिंग सेंटर के मुआयने हेतु व अंत मे नगरपालिका मे विश्राम गृह, सैनिक मिलन केंद्र व csd को प्राप्त जमीन की जानकारी हेतु अधिशासी अधिकारी से मिलने पहुंचे,मीटिंग में पूर्व उपाध्यक्ष दामोदर जोशी,संगठन मंत्री भारत बंधु,सदस्य संगठन भारत सिंह रावत (सेना मैडल),भगवत सिंह चौहान, हरेन्द्र सिंह बिष्ट,पूरन सिंह बिष्ट,चंद्र मोहन खाती,वीर नारी सावित्री देवी,गीता देवी, गोदावरी देवी, तुलसी देवी,आदि कई वीर नारिया व पूर्व सैनिक मौजूद रहे।