उत्तराखंड जरा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी शहर में वृक्षों के कटान कार्य के दौरान SP यातायात पहुँचे मौके पर।

Spread the love

हल्द्वानी शहर में वृक्षों के कटान कार्य के दौरान SP यातायात पहुँचे मौके पर।

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

 

*दिनांक 10/11.08.2024 को मुखानी चौराहे से सेन्ट्रल अस्पताल तिराहे तक वृक्षों के कटान* कार्य के दौरान यातायात डायवर्जन प्लान जो कि *प्रातः 10:00 बजे से सायं 17:00 बजे तक प्रभावी* किया गया है के *सफल संचालन* हेतु  हरबंस सिंह एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल द्वारा मौके पर* पहुंचकर वृक्षों के कटान के कार्य को *अतिशीघ्र पूर्ण* करने हेतु वन विभाग के टीम को प्रेरित किया गया जिससे कम से कम समय में डायवर्जन प्लान को लागू किया जाय।

यह भी पढ़ें 👉  "भ्रामक प्रचार और धमकी देने वाला ब्लॉगर बिरजू मयाल गिरफ्तार

 

साथ ही *आमजनमानस की सुविधा हेतु डायवर्जन प्लान* को सकुशल संचालन कराने हेतु *ड्यूटी पॉइंट्स पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश* दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  थारी के नए प्रधान बने बृजेश सिंह।