उत्तराखंड उधम सिंह नगर जरा हटके

व्यापार मंडल का चुनाव स्थगित किए जाने के विरोध में कांग्रेस विधायक और भाजपा पूर्व विधायक राजेश शुक्ला आमने-सामने।

Spread the love

व्यापार मंडल का चुनाव स्थगित किए जाने के विरोध में कांग्रेस विधायक और भाजपा पूर्व विधायक राजेश शुक्ला आमने-सामने।

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

 

व्यापार मंडल का चुनाव स्थगित किए जाने के विरोध में कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसी औरह व्यापारी धरने पर, तीसरे दिन भी जारी प्रदर्शन।

 

दोनों विधायक आमने-सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी।

उधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव को स्थगित किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में दर्जनों समर्थकों का एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। दूसरी ओर भाजपा पूर्व विधायक राजेश शुक्ला भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन प्रदर्शन जारी रखा , किच्छा क्षेत्र में व्यापार मंडल की नगर इकाई को लेकर चुनाव संचालन समिति एवं जिला इकाई द्वारा 25 जुलाई को मतदान की घोषणा की गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मीणा की सख़्त निगरानी, उप निरीक्षक अनीश का फिल्मी अंदाज़ – अपराधियों की कमर टूटी

 

 

 

 

चुनाव प्रक्रिया में अध्यक्ष महामंत्री तथा कोषाध्यक्ष पद पर 8 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन कराए जाने के बाद चुनाव प्रचार शुरू कर दिया गया था। मतदान प्रक्रिया के 2 दिन पूर्व किच्छा के उप जिला अधिकारी कौस्तुभ मिश्रा ने चुनाव को स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया। आदेश जारी होने के बाद से किच्छा की राजनीति गरमा गई है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने थराली सहित सभी आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों हेतु ₹ 5 लाख की सहायता राशि तत्काल  प्रभावितों को जारी करने के निर्देश दिए।

 

 

 

किच्छा के कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़म दर्जनों व्यापारियों तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम कार्यालय में लगातार 25 जुलाई को चुनाव कराने एवं एसडीएम को हटाए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। विधायक बेहड़ ने आरोप लगाया कि व्यापार मंडल के चुनाव में प्रशासन का कोई हस्तक्षेप नहीं होता है लेकिन किच्छा के एसडीएम मनमानी कर सत्ता पक्ष के दबाव में चुनाव रोकने का काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  "कार्यालय से ज्यादा ग्राउंड जीरो पर रहकर काम करना जरूरी : मुख्यमंत्री धामी"

 

 

 

 

विधायक बेहड़ ने चेतावनी देते हुए कहा कि उनका अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन मांग पूरी होने तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें लगातार 15 दिन भी धरना प्रदर्शन करना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंगे।