भीमताल उत्तराखंड क्राइम

पर्यटन नगरी में दादागीरी दिखानी पड़ी महंगी, भीमताल पुलिस ने भेजा जेल, वाहन सीज।

Spread the love

*पर्यटन नगरी में दादागीरी दिखानी पड़ी महंगी, भीमताल पुलिस ने भेजा जेल, वाहन सीज।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

* प्रहलाद नरायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा नशे शराब में वाहन चलाने वालों के विरूद्द प्रभावी कार्यवाही* के निर्देश दिये गये है।
उसी क्रम में *श्री हरबंस सिहं पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात, श्री सुमित पांडेय क्षेत्राधिकारी भवाली के निर्देशन* में *श्री जगदीप सिह नेगी के नेतृत्व* में नौकुचियाताल रोड पर सङक के किनारे शराब पीने पिलाने वाले के विरूद्द अभियान चलाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  माता-पिता का साया खोने वाले खैनुरी के तीन अनाथ बच्चों की मदद को मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने बढाया हाथ।

 

 

पुलिस टीम को सूचना मिली की एक व्यक्ति नौकुचियाता रोड पर शराब पीकर अपने स्कूटी को बीच सङक में लगा कर आने- जाने वाले राहगिरों (बाहरी प्रदेशों जैसे बिहार आदि से काम की खोज पर आये लोगों को *बेजह रोककर गाली गलौज व दबंगई* कर रहा। जैसे ही पुलिस कर्मी मौके पर पहुचे तो नजारा देख कर दंग रह गये देखा कि एक व्यक्ति *नीरज पुत्र पनीराम* निवासी पाण्डेगांव भीमताल उम्र लगभग 43 वर्ष जिसका नौकुचियाताल रोड पर चाय का खोखा है, *अपने स्कूटी / UK04Z 5150 (तीन पहिया)को सङक के किनारे लगा कर दबंगई* कर रहा था तथा *नशे शराब में मदहोश होकर पुलिस कर्मियों से बत्तमीजी/ तथा स्कूटी तीन पहिया से स्टंट* करने लगा जिसका मेडिकल परीक्षण कराकर अन्तर्गत धारा 3/181/39/192/194डी/ 185/202/207 एमबी एक्ट में हिरासत पुलिस लेकर स्कूटी तीन पहिया को में *सीज* कर दिया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  विजन उत्तराखण्ड @2047: मुख्य सचिव ने विकास के लिए नई नीतियों पर जोर दिया

*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 गगनदीप सिंह (थाना भीमताल )
2- हे0क0 हुकुम सिंह
3- का0 संजय साहनी
4- का0 प्रकाश चन्द्र
5- का0 बहादुर सिंह

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार बनेगा खेल नगरी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी