चंपावत जरा हटके

जिलाधिकारी वंदना ने उद्योग विभाग की बैठक कर विभागांतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ लक्ष्य के सापेक्ष एवं समया़ंतर्गत पात्र लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

Spread the love

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

अल्मोड़ा, 9 फरवरी 2023
बुधवार देर सायं को जिलाधिकारी वंदना ने उद्योग विभाग की बैठक कर विभागांतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ लक्ष्य के सापेक्ष एवं समया़ंतर्गत पात्र लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। बैठक में विभाग के सिंगल विंडो सिस्टम के तहत किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत उद्योग विभाग को प्राप्त आवेदनों में बैंकों द्वारा की गई कार्यवाहियों की भी समीक्षा की गई। इस दौरान बैठक में आए बैंक प्रतिनिधियों को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि विभिन्न योजनाओं से संबंधित जो भी आवेदन बैंकों को प्राप्त होते हैं उनका जल्द से जल्द निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदन के सापेक्ष अपनी वार्षिक ऋण योजना के अनुरूप आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से संबंधित सभी बैंक अपने लक्ष्यों को फरवरी माह में अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि जो आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं उनके खातों में लोन धनराशि को डिसबर्स करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन आवेदकों के आवेदनों में कोई दस्तावेजी कमी हो तो संबंधित आवेदक के लिए समय निर्धारित कर उनको सम्पूर्ण चेक लिस्ट देते हुए आवेदनों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इसके लिए उन्होंने उद्योग विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि बैंकों में जो भी आवेदन लंबित हैं, उन आवेदकों से संपर्क स्थापित करें एवं उन आवेदकों के बैंकों से संबंधित सभी प्रकरणों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  "दिल्ली में प्रदूषण प्रतिबंध के बावजूद यात्रियों को राहत, मुख्य सचिव ने रोडवेज बसों के संचालन पर दिए निर्देश"

 

 

उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि मार्जिन मनी का क्लेम भी डिस्बर्समेंट के समय ही आवेदकों से करा लिया जाए। साथ ही यह भी कहा कि बैंकों या विभागों द्वारा जो भी कार्यवाहियां आवेदनों के संबंध में की जाती हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से पोर्टल में भी अपडेट करते रहें।
बैठक में जीएम डीआईसी मीरा बोरा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा