रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक
रामनगर। केदारनाथ धाम से कथित रूप से सोना चोरी होने व दिल्ली में बन रहे केदारनाथ धाम को आस्थाओं के साथ खिलवाड़ बताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर लगातार हिंदुओं की आस्थाओं पर कुठाराघात करने का आरोप लगाते हुए कार्यक्रतकण ने रानीखेत रोड पर जोरदार नारेबाजी के साथ आर्य समाज भवन तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। यहां रावत ने कहा कि पूर्व में केदारनाथ मंदिर से 228 किलो सोना गायब हो गया है। शंकराचार्य तक इससे चिंतित हैं।
अब भाजपा सरकार द्वारा सनातन धर्म की आस्था के केन्द्र श्री केदारनाथ ज्योर्तिलिंग के साथ छेड़छाड़ कर केदार धाम से शिला दिल्ली ले जाकर सदियों पुरानी वैदिक सनातनी परम्पराओ को तोड़ते हुए मंदिर के नाम पर ज्योर्तिलिंग की स्थापना कर समस्त हिंदुओ की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का कार्य किया गया है। खुद मुख्यमंत्री धामी भूमि पूजन में कह रहे थे जो श्रद्धालु उत्तराखंड नहीं आ सकते वह यहां आकर केदारनाथ का पुण्य प्राप्त कर सकते हैं। जबकि पौराणिक तथा स्वयं प्रकट हुए ज्योर्तिलिंग का निर्माण कहीं नहीं किया जा सकता है। लेकिन भाजपा हमारी आस्थाओं के साथ लगातार खिलवाड़ करते हुए जगह जगह उनका निर्माण कर केदारनाथ धाम का महत्त्व कम करना चाहती है। भाजपा की मंशा प्रधानमंत्री मोदी को धर्म व इष्ट देवों से ऊपर स्थापित करने की है।
हिन्दू समाज सनातन परंपरा और संस्कारों के साथ छेड़छाड़ और आस्था से खिलवाड़ किसी भी मूल्य पर नहीं होने देगा। इस दौरान भुवन शर्मा, देशबंधु रावत, मो अकरम, ललिता उपाध्याय, सतेस्वरी रावत, बीना रावत, अजय छिमवाल, जावेद खान, नवीन सुनेजा, ओमप्रकाश पलड़िया, मौ. अजमल, प्रेम जैन, राजेंद्र बिष्ट, कमल नेगी, राजेश नेगी, कैलाश त्रिपाठी, धीरज उपाध्याय, नज़ाकत अली, चांद खान, अनुभव बिष्ट, बाली राम, धीरज मोलिखी, ओम प्रकाश आर्यवंशी, नवीन सनवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।