बाजपुर उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

उधमसिंहनगर: अनियमितताओं पर तीन स्टोन क्रेशर सील, संयुक्त छापेमार कार्रवाई

Spread the love

उधमसिंहनगर: अनियमितताओं पर तीन स्टोन क्रेशर सील, संयुक्त छापेमार कार्रवाई

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

दिनाँक 24-06-2024 को उप निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, उत्तराखण्ड, देहरादून के आदेश एवं वन विभाग से प्राप्त शिकायत के कम में भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग एवं वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 1-मै० गुरुनानक स्टोन प्रोडक्ट्स ग्राम जगतपुर तहसील बाजपुर जिला-उधमसिंहनगर 2-मै० श्री गुरु अंगद देव स्टोन इण्डस्ट्रीज ग्राम गुलजारपुर तहसील बाजपुर जिला उधमसिंहनगर 3-मै० अमर स्टोन केशर ग्राम गुलजारपुर तहसील बाजपुर जिला-उधमसिंहनगर के स्टोन केशरों में छापामार कार्यवाही की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य सरकार बच्चों की सुरक्षा और जन स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है- पुष्कर सिंह धामी

 

कार्यवाही के दौरान उक्त स्टोन केशरों में स्टाक से अधिक उप खनिज का भंडारण पाया गया तथा स्टोन केशरों के संचालन में अनियमितता पाई गई। इसी कम में उक्त स्टोन केशरों को संयुक्त छापेमार टीम द्वारा सील किया गया मै० महाराज स्टोन केशर ग्राम जुडका, कुण्डेश्वरी तहसील काशीपुर जिला-उधमसिंहनगर में भण्डारित उप खनिज की नपत करने के उपरान्त अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के दौरान निम्न अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित थेः-

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर अवैध शराब कारोबार पर सख्त कार्रवाई, ट्रांसपोर्ट नगर से 11 पेटी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

 

 

1. अमित गौरव, उप निदेशक खनन।

2. संदीप गिरी, उप प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी रामनगर।

कुमार गौरव, भूतत्व एवं खनिकर्म ईकाई, बाजपुर (ऊधम सिंह नगर) 3 4. होशियार सिंह, भूतत्व एवं खनिकर्म ईकाई, बाजपुर (ऊधम सिंह नगर)

यह भी पढ़ें 👉  “सीएम पुष्कर सिंह धामी को सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी ने सौंपी जांच रिपोर्ट, प्रकरण की सीबीआई जांच की संस्तुति”

5. मोहन चन्द्र पाण्डे, वन दरोगा, रामनगर रेंज।

6. मौ० इमरान वन दरोगा, रामनगर रेंज।

7. तारिक हमीद वन दरोगा, रामनगर रेंज।

8. रामनगर रेंज व वन सुरक्षा बल का स्टाफ आदि।

उक्त सूचना को कुमाँऊ मण्डल के समाचार पत्रों में प्रकाशित करने का कष्ट करें।

(प्रकाश चन्द्र आर्य) प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग, रामनगर